पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू कौन? 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हो रही वायरल

मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक भीषण कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से फैंस शोक में हैं. सोशल मीडिया पर अब उनकी आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है.;

( Image Source:  X/@Tiger71450423 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 22 Nov 2025 6:13 PM IST

पंजाबी संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर गायक हरमन सिद्धू का 37 साल की उम्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. शुक्रवार देर शाम मानसा से अपने पैतृक गांव खियाला लौटते समय उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है.

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि हरमन सिद्धू को किसी प्रकार की चिकित्सा सहायता का अवसर भी नहीं मिल सका. उनके निधन की खबर फैलते ही मानसा सिविल अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गई. फिलहाल, दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है और परिवार को सूचना दे दी गई है.

घर लौटते समय हुई भीषण टक्कर

जानकारी के मुताबिक, हरमन सिद्धू मानसा से अपने गांव खियाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से जोरदार तरीके से भिड़ गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि गायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस गाने ने दिलाई थई हरमन को खास पहचान

हरमन सिद्धू ने अपने करियर की ऊंचाइयों को उस वक्त छुआ जब उनका हिट ट्रैक पेपर ते प्यार पूरे पंजाब में धूम मचाता हुआ सुपरहिट हो गया. यह गाना उनकी पहचान बन गया. उन्होंने मिस पूजा के साथ भी कई लोकप्रिय एल्बम किए, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और तेजी से बढ़ी. उन्होंने "कोई चक्कर नहीं", "बेबे बापू", "बब्बर शेर","मुल्तान वर्सेज रशिया" जैसे हिट गानों को अपनी आवाज दी थी. उनकी आवाज़ ने पंजाब के संगीत प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी.

हरमन की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

हरमन सिद्धू के निधन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी पोस्ट को याद कर भावुक हो रहे हैं. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गई है. यह पोस्ट 10 अक्टूबर को शेयर की गई थी, जिसमें वे अपनी लोकप्रियता का प्रतीक बन चुके गाने ‘पेपर या प्यार’ पर रील बनाते नजर आ रहे हैं.

हरमन सिद्धू की इस आखिरी वीडियो को अब फैंस उनकी याद के रूप में लगातार शेयर कर रहे हैं. पोस्ट पर उनकी मुस्कान और एनर्जी देखकर यह यकीन करना मुश्किल है कि गायक अब इस दुनिया में नहीं रहे.

हरमन के परिवार में कौन-कौन?

हरमन सिद्धू अपने परिवार में पत्नी और एक छोटी बेटी को छोड़ गए हैं. उनकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को अंदर से तोड़कर रख दिया है.

Similar News