खालिस्तानियों के निशाने पर पंजाबी स्टार! ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस देश में दिलजीत दोसांझ के शो को उड़ा देने की धमकी
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों खालिस्तानी चरमपंथियों के निशाने पर हैं. हाल ही में उनके इंटरनेशनल कॉन्सर्ट्स में लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दिलजीत के शो को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों खालिस्तानी चरमपंथियों के निशाने पर हैं. हाल ही में उनके इंटरनेशनल कॉन्सर्ट्स में लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दिलजीत के शो को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है. पर्थ में उनके कॉन्सर्ट के दौरान खालिस्तान समर्थक नारेबाजी की गई, जबकि ऑकलैंड में होने वाले शो को बाधित करने की धमकी दी गई है.
इन सबके बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने शांत और संयमित अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. सिंगर-एक्टर ने एडिलेड के दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “स्ट्रेस मत लो, बस खुद पर कंट्रोल रखो और पॉजिटिव रहो.” उनके इस संदेश की हर तरफ सराहना हो रही है.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर भड़के खालिस्तानी समर्थक
दिलजीत दोसांझ पर ये विवाद तब शुरू हुआ जब वे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर पहुंचे और वहां अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए. इस सरल से gesture पर खालिस्तानी समर्थकों ने आपत्ति जताई. इसके बाद पन्नू और उसकी प्रतिबंधित संगठन “सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ)” ने दिलजीत को धमकी भरा वीडियो जारी किया. पन्नू ने कहा – “बच्चन के पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है. बच्चन वही व्यक्ति है जिसके शब्दों ने दंगे भड़काए थे.”
भारत में बैन है ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) संगठन को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम – UAPA के तहत प्रतिबंधित कर रखा है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, यह संगठन भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने वाली गतिविधियों में शामिल है. SFJ लंबे समय से अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन को विदेशों में हवा दे रहा है. पन्नू के कई वीडियो और बयान भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर हैं.
दिलजीत दोसांझ ने दिखाया संयम, जारी रखा वर्ल्ड टूर
लगातार धमकियों और विवादों के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने अब तक किसी भी धमकी का सीधा जवाब नहीं दिया है. वे अपना इंटरनेशनल टूर जारी रखे हुए हैं. उन्होंने पहले ही स्पष्ट किया था कि उनका ‘केबीसी 17’ पर जाना फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद और जागरूकता बढ़ाने के लिए था. दिलजीत का शांत, सकारात्मक और प्रोफेशनल रवैया उनके फैंस के बीच और भी लोकप्रियता बढ़ा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं – “दिलजीत वही करता है जो दिल से सही लगता है.”
धमकियों के बावजूद बढ़ता फैन सपोर्ट
खालिस्तानी धमकियों के बीच दिलजीत को दुनियाभर से सपोर्ट मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और यूके में उनके शो हाउसफुल जा रहे हैं. लोग उनके हिम्मत और शांति भरे रवैये को ‘रियल पंजाबी स्पिरिट’ कहकर सलाम कर रहे हैं.





