शो में कटवाई ड्रेस, पति को धोखा देने का आरोप, जानें कौन हैं समय रैना के शो की कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर

समय रैना को भला कौन नहीं जानता है? यूट्यूब पर कॉमेडिन का शो इंडियाज गॉट लैटेंट को मिलियन्स में व्यूज मिल रहे हैं. इस शो में कंटेस्टेंट अपने हुनर के दम पर प्राइज मनी जीतते हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Dec 2024 12:49 PM IST

इंडिया के सबसे फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का इंडियाज गॉट लैटेंट शो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. इस शो के 11 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं. इस शो में दूर-दूर से कंटेस्टेंट अपना हुनर दिखाने आते हैं, जहां उन्हें पहले से ही खुद को 10 में से नंबर देने होते हैं. ऐसे में जज के स्कोर के बाद विनर का पता चलता है. 

हाल ही के एपिसोड में समय रैना के साथ भारती, हर्ष लिबांचिया और टोनी कक्कड़ शामिल हुए थे. जहां हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के साथ उनकी फ्रेंड भी मौजूद थी. अब इस महिला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

शो में क्या हुआ था?

प्रियंका हलदर ने अपने दोस्त के लिए एक मॉडल के रूप में पार्टिसिपेट किया, जो एक कॉस्ट्यूम कटर है. इस एक्ट के दौरान प्रियंका रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहने खड़ी थीं, जबकि उनके दोस्त आदिल मोहम्मद ने इसे कट-आउट में बदल दिया. हालांकि, शो ट्विस्ट तब आया, जब एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादीशुदा है. इतना ही नहीं, उनका एक 15 साल का बेटा भी है. इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर अपने दोस्त के साथ अपने पति को धोखा देने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे यूजर ने इस एक्ट के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू किया.

कौन हैं प्रियंका हलदर?

प्रियंका हलदर एक एक्ट्रेस हैं, जो मुंबई में रहती हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में शादी कर ली थी. प्रियंका जब सिर्फ 18 साल की थीं, तब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया. उनके बेटे की उम्र 15 साल है. प्रियंका के पति नागपुर में रहते हैं और इंडियन रेलवे में काम करते हैं.

इन शोज़ में आ चुकी हैं नजर

प्रियंका हलदर एक्टिंग की दुनिया में काफी काम कर चुकी हैं. वह क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वह ALTT पर शो उठा पटक 4 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतना ही नहीं, प्रियंका ने डीडी नेशनल पर भी कई शो भी किए हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 14,500 से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं.

कौन बने इंडियाज गॉट लेटेंट 11वें के विनर?

समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट का 11वां एपिसोड यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस एपिसोड में दो विनर्स बने. इनमें अनमोल शर्मा और कुशाल भानुशाली का नाम शामिल है. अनमोल ने शानदार बेली डांस परफॉर्मेंस दी थी. वहीं, कुशाल भानुशाली एक विजुअली चैलेंज्ड स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं.

Similar News