Begin typing your search...

Bigg Boss 18: अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करने का बताया कारण, क्या करण वीर से बढ़ाएंगे दोस्ती?

बिना धमाकों के बिग बॉस का शो अधूरा है. आए दिन घर में कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग हो जाता है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बड़ जाती है. अब शो उस पड़ाव पर पहुंच गया है, जब दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त में बदलने के कगार पर है.

Bigg Boss 18: अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करने का बताया कारण, क्या करण वीर से बढ़ाएंगे दोस्ती?
X
( Image Source:  Instagram/avinash_world )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Dec 2024 12:05 PM IST

इस वीकेंड के वार पर घर में बहुत कुछ नया हुआ. सलमान के बजाय फराह खान ने शो होस्ट किया. वहीं, दूसरी शालिनी पासी से लेकर अनुराग कश्यप शो का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने घरवालों के कई राज़ खोले थे. इस बार नॉमिनेशन के टास्क में अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर घरवालों को हैरान कर दिया.

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, सारा अरफीन खान, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर का नाम शामिल है. पहले दिन से ही अविनाश और विवियन अच्छे दोस्त थे, लेकिन बिग बॉस के घर में दोस्ती दुश्मनी में बदलते देर नहीं लगती है. अविनाश के इस कदम के बाद कंटेस्टेंट्स के दिमाग में कई सवाल है. अब इस बात पर अविनाश ने चुप्पी तोड़ दी है.

अविनाश ने बताया नॉमिनेट करने का कारण

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अविनाश करण वीर मेहरा से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने गेम प्लान के बारे में बात कही. अविनाश ने करण को कहा कि "मैं जीतने के लिए खेल रहा हूं. अगर यह शो करण बनाम विवियन है, तो मैं यहां क्या करने आया हूं फिर?" इस पर करण कहते हैं कि "अविनाश तू पहले दोस्ती खत्म करेगा ना अगर तेरे को दिख रहा कि विवियन बस अपना गेम खेल रहा तो." इस स्टेटमेंट के बाद फैंस को यह यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या विवियन डीसेना के साथ उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है.

फैंस ने दिए ये रिएक्शन

इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ लगा दी है. इस बात पर बहस कर रहे हैं कि अविनाश का फैसला एक सोची-समझी चाल है या धोखा का एक हिंट है. वहीं, एक यूजर ने कहा कि अविनाश ईशा के हकदार हैं... दोनों ही चुगली करने वाले हैं!" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "अविनाश विवियन और करण से जलता है.. और वह हताश हो रहा है, लेकिन वह इस बात से अनजान है कि दिग्विजय उससे कहीं बढ़कर है.."

अब देखना यह होगा कि क्या एक नॉमिनेशन से विवियन और अविनाश की दोस्ती में दरार आ जाएगी? या दोनों गेम समझकर दोबारा से एक-साथ नजर आएंगे.

bigg boss 18
अगला लेख