महाकालेश्वर के भस्म आरती में शामिल हुए सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा
सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ ने आज सुबह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिलजीत दोसांझ न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार भूमिकाओं से खास पहचान बनाई है.

पंजाबी और हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ ने आज सुबह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया. नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल के भस्म आरती के सुंदर दृश्य देखे और बाबा के दर्शन किए.
महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती गौरी जोशी के अनुसार, दिलजीत दोसांझ विशेष रूप से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और फिर चांदी द्वार पर भगवान का विधि के अनुसार पूजन किया. इस पूजा को मंदिर के पुजारी पंडित राम गुरु और राघव पुजारी ने संपन्न कराया. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दिलजीत का सम्मान भी किया.
सुपरहिट फिल्मों और संगीत में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता
दिलजीत दोसांझ न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार भूमिकाओं से खास पहचान बनाई है. उनकी चर्चित हिंदी फिल्में जैसे उड़ता पंजाब और सूरमा हैं, वहीं पंजाबी फिल्मों में जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984, सरदार जी, और सुपर सिंह ने दर्शकों का दिल जीता.
2020 में, दिलजीत ने एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए बिलबोर्ड के सोशल 50 चार्ट में जगह बनाई, जिससे उनकी लोकप्रियता का ग्लोबल लेवल पर जगह मिली है.
बाबा महाकाल के प्रति दिलजीत की गहरी श्रद्धा
भस्म आरती के बाद जब मीडिया ने उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा तो दिलजीत ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “सब कुछ वैसा ही है, जैसे होना चाहिए. लेकिन इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. बाबा महाकाल के दर्शन का अनुभव शानदार है. ॐ नमः शिवाय.”