कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी Neelam Upadhay?

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने अप्रैल 2024 में अपने रोका सेरेमनी के बाद अगस्त 2024 में सगाई कर ली और अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर सिद्धार्थ चोपड़ा का प्रोफेशन क्या है और उनके होने वाली दुल्हनियां कौन है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय भारत में हैं और अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) की शादी तैयारी में लगी हुई है. सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका इंस्टाग्राम पर मुंबई में होने वाले प्री-वेडिंग इवेंट्स की झलकियां पोस्ट करती रही हैं.

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने अप्रैल 2024 में अपने रोका सेरेमनी के बाद अगस्त 2024 में सगाई कर ली और अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर सिद्धार्थ चोपड़ा का प्रोफेशन क्या है और उनके होने वाली दुल्हनियां कौन है.

कौन है सिद्धार्थ चोपड़ा 

सिद्धार्थ चोपड़ा का जन्म 12 जुलाई 1989 को हुआ था. फिल्म प्रोड्यूसिंग में जाने और लंदन फिल्म एकेडमी में भाग लेने से पहले उन्होंने शेफ के रूप में ट्रेनिंग लिया और स्विट्जरलैंड में होटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्टडी की. इस समय वह पर्पल पेबल पिक्चर्स में प्रियंका के साथ  कोलैबरेट करते हैं, जो 'सरवन', 'द स्काई इज़ पिंक' और 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसिंग कंपनी है. सिद्धार्थ चोपड़ा की पर्सनल ने सबका ध्यान खींचा है. अक्टूबर 2014 में, उन्होंने कनिका माथुर के साथ रोका किया और फरवरी 2015 में गोवा में शादी की प्लानिंग की. हालांकि, कथित तौर पर उनके करियर फोकस और पुणे एंटरप्राइज के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.

नीलम से पहले इनसे की सगाई 

फरवरी 2019 में, सिद्धार्थ चोपड़ा ने नई दिल्ली में इशिता कुमार से सगाई की, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी शामिल हुए. 30 अप्रैल को होने वाली उनकी शादी बाद में रद्द कर दी गई, क्योंकि मधु चोपड़ा ने बताया कि सिद्धार्थ शादी के लिए तैयार नहीं थे. सिद्धार्थ चोपड़ा को एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से प्यार मिला, जो 2019 में अंबानी की गणेश पूजा में शामिल हुए. बाद में वे 2020 में अंबानी होली पार्टी में शामिल हुए जहां दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया. 

कौन है नीलम उपाध्याय

नीलम उपाध्याय, जिनका जन्म 5 अक्टूबर 1993 को मुंबई में हुआ था, एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जो तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. विकिपीडिया के मुताबिक, उन्होंने 2012 में तेलुगु फिल्म 'मिस्टर 7' से एक्टिंग की शुरुआत की, जो मिक्स्ड रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. नीलम की अगली फिल्म 'एक्शन 3डी' (2013) थी. वह दो तमिल फिल्मों, उन्नोडु ओरु नाल (2013) और डिवाइन थ्रिलर ओम शांति ओम (2015) में भी दिखाई दीं, जहां उन्होंने एक्टर श्रीकांत के साथ काम किया.

Similar News