कौन हैं Nadeem Khan? 10 साल से नौकरानी का कर रहा था रेप, पुलिस के हत्थे चढ़ा 'धुरंधर' फेम एक्टर

‘धुरंधर’ फिल्म से पहचान बनाने वाले सपोर्टिंग एक्टर नदीम खान एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं. मालवानी पुलिस ने उन्हें शादी का झूठा वादा कर 10 साल तक घरेलू नौकरानी के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता 41 वर्षीय महिला है, जिसने जनवरी 2026 में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि 2015 से वर्सोवा स्थित घर में संबंध बनाए गए. नदीम खान ने फिल्म ‘धुरंधर’ में अखलाक का किरदार निभाया था. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.;

( Image Source:  Instagram: nadeemactor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Jan 2026 10:33 AM IST

हाल ही में 'धुरंधर' (Dhurandhar) फेम एक्टर नदीम खान के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया है. मालवानी पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि उन्होंने अपनी घरेलू नौकरानी के साथ लगभग 10 साल तक शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता एक 41 साल की महिला है, जो पहले कई अन्य एक्टर्स के घरों में काम कर चुकी थी. मिड-डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि नदीम खान ने साल 2015 में उनसे मुलाकात की थी.

उन्होंने शादी का वादा करके महिला को बहकाया और उसके बाद मुंबई के वर्सोवा में अपने घर पर और पीड़िता के घर पर भी कई बार शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने बताया कि 10 साल तक यह सिलसिला चलता रहा. लेकिन जब नदीम ने शादी करने से साफ मना कर दिया, तो महिला ने जनवरी 2026 की शुरुआत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. बाद में यह केस मालवानी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया.

कौन है नदीम खान 

नदीम खान एक मुंबई के आधारित एक्टर हैं, जो मुख्य रूप से सपोर्टिंग रोल्स में काम करते हैं. वे हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अखलाक नाम का किरदार निभाया था. पुलिस ने जांच शुरू की और नदीम खान को हिरासत में ले लिया। यह मामला काफी गंभीर है, क्योंकि इसमें झूठा शादी का वादा करके लगातार शोषण का आरोप है. अभी जांच चल रही है और आगे क्या होता है, यह देखना बाकी है. 

'धुरंधर' में किया काम 

नदीम खान उर्फ़ अखलाक जो रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) का रसोइया रहता है और रहमान की मुकबरी करता है. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन काफी प्रभावशाली था, खासकर क्लाइमेक्स में जहां उनका किरदार एक महत्वपूर्ण धोखा देता है, जिससे कहानी आगे बढ़ती है. 'धुरंधर' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया था. इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े नाम शामिल थे. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी और अब यह 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर ओटीटी पर आने वाली है. 

Similar News