Honey Singh की जिंदगी में नई लेडी लव की एंट्री! मॉडल Emma Bakr का हाथ थामे नजर आए रैपर, देखें VIDEO

अपने गानों के अलावा हनी सिंह की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रहती है. अब कहा जा रहा है कि रैपर इजिप्ट की मॉडल को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम Emma Bakr है. हनी ने मॉडल के बर्थडे की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.;

( Image Source:  Instagram-yoyohoneysingh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 April 2025 1:06 PM IST

हनी सिंह एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मिस्र की मॉडल एम्मा बकर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे.

इसके बाद से कहा जा रहा है कि हनी सिंह एम्मा को डेट कर रहे हैं. इस वीडियो में दोनों एन्जॉय करते और हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी एक शानदार रेस्टोरेंट में हो रही है. जहां बर्थडे केक काटा गया. वहीं, बैकग्राउंड में हनी सिंह का हिट गाना मिलियनेयर गाना बज रहा है.

हनी सिंह का शानदार लुक

पार्टी में हनी सिंह का लुक भी काफी शानदार है. सफेद सूट के साथ उनका साल्ट-एंड-पेपर लुक को स्टाइल कमाल लग रहा है. वहीं, एम्मा भी पैंट सूट लुक भी नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्लियोपेट्रा, एमा! लव यू स्टीव, ब्रो.'

इस वीडियो को देख फैंस दोनों की डेटिंग की अटकलें लगा रहे हैं. जहां एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा 'खूबसूरत जोड़ी यो यो और खूबसूरत लड़की एम्मा. जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए हॉट लिखा. 

हनी सिंह की लव लाइफ

हनी सिंह ने साल 2011 में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी. शादी के 11 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. शालिनी ने कहा था कि हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट की है. साथ ही, हनी सिंह ने यह माना था कि अपनी नशे की आदत और स्टारडम के दौरान वह शालिनी से दूर रहते थे.

Similar News