'जाट' से आहत ईसाई समुदाय! पंजाब में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR
शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के एक दृश्य ने "सम्पूर्ण ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.

बॉलीवुड स्टार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ उनकी नई रिलीज फिल्म 'जाट' (Jaat) के एक दृश्य से धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. जालंधर पुलिस ने गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 जानबूझकर कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे के तहत मामला दर्ज किया. जाट के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और इसके निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के एक दृश्य ने सारे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईसा मसीह के प्रति अनादर दिखाया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, 'निर्देशक, राइटर और प्रोड्यूसर ने जानबूझकर इस फिल्म को गुड फ्राइडे और ईस्टर के पवित्र महीने में रिलीज किया ताकि ईसाई नाराज हो जाएं और पूरे देश में दंगे भड़क जाएं और अशांति फैल जाए.
61.50 करोड़ की कमाई
'जाट' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुतबिक, फिल्म ने गुरुवार को भारत में 4.00 करोड़ की कमाई की, जिससे अब तक कुल 61.50 करोड़ की कमाई हो गई है. दूसरे हफ़्ते में फिल्म ने कोई खास बढ़त नहीं दिखाई है, इसकी सबसे ज़्यादा एक दिन की कमाई ₹ 14 करोड़ रही, जो इसके पहले रविवार को हुई थी.