कौन हैं Bigg Boss 9 की कंटेस्टेंट Roopal Tyagi? मंगेतर संग शेयर की सगाई की तस्वीरें
टीवी सीरियल्स के अलावा रूपल ने रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया. वे 'झलक दिखला जा 8' में वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ आईं. फिर 'बिग बॉस 9' में भी गईं, जहां उनकी जोड़ी दिगंगना सूर्यवंशी के साथ बनी. अब एक्ट्रेस अपनी सगाई को लेकर चर्चा में है.;
रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. लोग उन्हें ज़्यादातर टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन की भूमिका के लिए याद करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज के साथ सगाई की खुशखबरी सुनाई है. सगाई की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए की. इन तस्वीरों में रूपल बहुत खुश नज़र आ रही हैं और अपनी एंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों की शादी 5 दिसंबर 2025 को होने वाली है. जैसे ही सगाई की खबर सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने उन पर ढेर सारा प्यार लुटाना शुरू कर दिया. इस वजह से यह शादी साल 2025 की सबसे ज़्यादा चर्चित टीवी सेलिब्रिटी शादियों में से एक बन गई है.
रूपल का जन्म 6 अक्टूबर 1989 को बैंगलोर शहर में हुआ था. वे वहीं पली-बढ़ीं और अपनी शुरुआती पढ़ाई सोफिया हाई स्कूल से पूरी की. बचपन से ही उन्हें डांस का बहुत शौक था. इसी शौक ने उनके करियर की नींव रखी. उन्होंने बैंगलोर में फेमस कोरियाग्राफर गुरु श्यामक डावर के इंस्टीट्यूट से प्रोफेशनल डांस ट्रेनिंग ली. इस ट्रेनिंग की बदौलत उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना' में मशहूर कोरियोग्राफर पोनी वर्मा की मदद करने का मौका मिला. यह उनके लिए इंडस्ट्री में पहली बड़ी कामयाबी थी.
बैंगलोर और मुंबई तक की यात्रा
लगभग दो साल तक रूपल ने बैंगलोर और मुंबई के बीच यात्रा करके अपना काम संभाला. फिर आखिरकार एंटरटेनमेंट की दुनिया में पूरा करियर बनाने के लिए वे मुंबई में हमेशा के लिए रहने लगी. साल 2007 में उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर अपना प्रोफेशनल सफर शुरू किया. धीरे-धीरे वे अभिनय की ओर मुड़ी. उनकी पहली एक्टिंग भूमिका टीवी शो 'हमारी बेटियों का विवाह' में मंशा के किरदार के रूप में आई. इसके बाद उन्होंने 'एक नई छोटी सी जिंदगी' में भी काम किया. लेकिन असली स्टारडम उन्हें 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो से मिला. इसमें गुंजन का किरदार निभाकर वे घर-घर में मशहूर हो गईं. इस भूमिका ने न सिर्फ उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी दी.
'बिग बॉस 9' का भी रही हिस्सा
टीवी सीरियल्स के अलावा रूपल ने रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया. वे 'झलक दिखला जा 8' में वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ आईं. फिर 'बिग बॉस 9' में भी गईं, जहां उनकी जोड़ी दिगंगना सूर्यवंशी के साथ बनी. लेकिन दुर्भाग्य से वोटिंग के सिर्फ दूसरे हफ्ते में ही वे शो से बाहर हो गईं. गुंजन की भूमिका के लिए उन्हें साल 2012 में दो ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स मिले एक 'पसंदीदा बहन' (महिमा मकवाना के साथ) और दूसरा 'पसंदीदा नई जोड़ी' (अंकित गेरा के साथ)। साल 2013 में उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में 'फ्रेश न्यू फेस' के लिए नॉमिनेशन भी मिला.