कौन हैं Ana De Armas? तीन बच्चों के बाप Tom Cruise से करेंगी शादी? यह है कपल वेडिंग प्लान
63 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और 37 साल की एना के बीच रोमांस की अफवाहें 2025 की शुरुआत से चल रही हैं. दोनों की उम्र में 26 साल का फर्क है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी केमिस्ट्री कमाल की है.;
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज इन दिनों अपनी चौथी शादी को लेकर चर्चा में है. जी हां, वही टॉम क्रूज जिनपर दुनिया भर की लड़कियां मरती है अब वह 63 साल की उम्र में अपने से 26 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे हैं. हालांकि उनकी होनी वाली दुल्हनियां को लेकर चर्चा है कि आखिर वह कौन है क्या करती है. तो चलिए बता देते है कि टॉम एना डे अरमास जो फेमस क्यूबा-अमेरिकी एक्ट्रेस है और उन्हें हॉलीवुड में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 30 अप्रैल 1988 को क्यूबा के हवाना में पैदा हुईं एना डे अरमास 37 साल की दोनों के बीच 26 साल का अंतर है, लेकिन लंबी डेटिंग के बाद उनका रिश्ता अब शादी के पड़ाव है. 2025 की जुलाई में दोनों को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था जिसके बाद डेटिंग की अफवाहों में तेजी आई. अब जानते है एना डे अरमास के बारें में.
एना ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत स्पेनिश सिनेमा से की, जहां उन्होंने 'उना रोसा डे फ्राँसिए ' (2006) जैसी फिल्मों में काम किया. हॉलीवुड में उनका ब्रेकथ्रू 'Knives Out' (2019) से आया, जिसमें उन्होंने क्रिस इवांस के साथ काम किया. इसके बाद वे 'नो टाइम टू डाई' (2021) में जेम्स बॉन्ड की को-एक्ट्रेस बनीं, जो उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई. हाल ही में, वे 'Blonde' (2022) में मारिलिन मुनरो की भूमिका के लिए नेटफ्लिक्स पर खूब सराही गईं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'John Wick: Ballerina' (2025) और टॉम क्रूज के साथ 'डीपर' नाम की सुपरनैचुरल थ्रिलर शामिल है, जो उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री को और मजबूत कर रही है.
टॉम क्रूज के साथ उनका रिश्ता
63 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और 37 साल की एना के बीच रोमांस की अफवाहें 2025 की शुरुआत से चल रही हैं. दोनों की उम्र में 26 साल का फर्क है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी केमिस्ट्री कमाल की है. शुरुआत में अफवाहें तब तेज हुईं जब दोनों को अप्रैल 2025 में लंदन और मैड्रिड के बीच हेलीकॉप्टर ट्रिप पर स्पॉट किया गया. एना अपने दो कुत्तों के साथ थी, और डायरेक्टर डग लिमन भी साथ थे. जुलाई 2025 में वेर्मॉन्ट (अमेरिका) में हाथ पकड़े हुए वुडस्टॉक टाउन में देखे गए, जहां उन्होंने एक वैकेशन हाउस भी खरीदा.
एक दूसरे के साथ समय बिताना
एक सोर्स ने बताया, 'एना को टॉम के साथ समय बिताना पसंद है. वे प्रोफेशनली और पर्सनली बहुत करीब आ चुके हैं.' बात करें दोनों के वर्क कनेक्शन कि तो, दोनों 'डीपर' फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं, जो एक सुपरनैचुरल ओशन थ्रिलर है. एना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'टॉम के साथ काम करना लाइफटाइम ऑपर्चुनिटी है, वे बहुत सपोर्टिव हैं.'
टूट चुकी है तीन शादियां
टॉम क्रूज की पिछली तीन शादियां (मिमी रोजर्स 1987-1990, निकोल किडमैन 1990-2001, केटी होल्म्स 2005-2012) असफल रहीं, इसलिए उनकी नई लव लाइफ पर खूब ध्यान है. एना की तरफ से, वे बेन एफ्लेक के साथ ब्रेकअप (2022) के बाद सिंगल थी.
आम नहीं बेहद खास होगी ये शादी
हाल ही में मीडिया में खबरें हैं कि टॉम और एना शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, और यह उनकी चौथी शादी होगी. हालांकि, वे आधिकारिक तौर पर इंगेज्ड नहीं हैं, लेकिन सोर्सेज कहते हैं कि टॉम बेहद एक्साइटेड हैं और शादी को जल्दी करना चाहते हैं. खास बात यह है कि शादी आम नहीं होगी टॉम की एडवेंचर लविंग नेचर के चलते वे कुछ अनोखा सोच रहे हैं. एक इनसाइडर सोर्स के मुताबिक, टॉम स्पेस ट्रैवल के दीवाने हैं वे NASA के साथ 'Mission: Impossible' स्टंट्स कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे दुनिया का पहला कपल बनना चाहते हैं जो स्पेस में शादी करे... यह उनके लिए परफेक्ट होगा. फैंस इसे 'मिशन इंपॉसिबल वेडिंग' कह रहे हैं. एक्स हैंडल पर ट्रेंडिंग है, जहां लोग जोक्स मार रहे हैं जैसे 'हनीमून मून पर?'.