जब 'Chaalbaaz' के सेट पर पैसों से भरा बैग लेकर पहुंची थी Sridevi, फिर हाई फीवर शूट किया था यह सॉन्ग
फिल्म निर्माता पंकज पाराशर ने साल 1989 में फिल्म 'चालबाज' का एक किस्सा शेयर किया। जब उन्हें हाई फीवर में 'ना जाने कहां से आई है' सॉन्ग की शूटिंग करनी पड़ी.;
फिल्म निर्माता पंकज पाराशर ने उन कठिन परिस्थितियों को याद किया जिसमें श्रीदेवी ने फिल्म 'चालबाज' के लिए 'ना जाने कहां से आई है' सॉन्ग शूट होना था. उन्होंने कहा कि उस समय श्रीदेवी को तेज़ बुखार था और अगर उनकी मां को पता चलता तो उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी होती.
लेकिन अपने को-एक्टर सनी देओल के थोड़े समय के लिए गायब होने और अपनी बीमारी के बावजूद, श्रीदेवी आगे बढ़ीं. वह इस बात से बहुत खुश थीं कि सॉन्ग कैसा बना, उन्होंने पैक-अप के बाद क्रू को नकद राशि बाटीं थी.
Image From IMDB
रात के दो बजे तक चली शूटिंग
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, पंकज ने कहा कि सॉन्ग तीन दिनों में शूट किया गया था और शूटिंग से पहले श्रीदेवी हाईली डिमांड कर रही थीं. उन्होंने उन्हें एक इनोवेशन सीक्वेंस डिजाइन करने की चुनौती दी, जो उनके द्वारा पहले किए गए अन्य सभी सॉन्ग नंबरों से अलग होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे अपनी मां को मेकअप रूम में भेजने के लिए कहा, क्योंकि अगर उन्हें पता चला कि श्रीदेवी को बुखार है, तो वह शूटिंग रोकने पर जोर देंगी. लेकिन श्रीदेवी ने इसे पूरा करने पर जोर दिया. इस गाने की शूटिंग करीब रात 2 बजे तक चली. मैंने उन्हें घर जाने के लिए कहा क्योंकि वह बीमार थी, लेकिन उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं नहीं जाऊंगी. मुझे 10 मिनट दीजिए, मैं वापस आ रही हूं. जब वह नहाकर आईं तो उनके हाथ में पैसों से भरा बैग था. उन्होंने पूरी यूनिट को बुलाया और सबके बीच पैसे बांटे. वह बहुत खुश थी. वह सचमुच नकदी बांट रही थी.'
'सीता और गीता' से प्रेरित थी फिल्म
पंकज ने शेयर किया कि इस शूट के बाद श्रीदेवी की तबियत और बिगड़ गई और उन्हें 10 दिन का बेड रेस्ट दिया गया. बता दें कि इस सॉन्ग ने बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फिल्मफेयर जीता था. साल 1989 में आई फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका निभाई थी. जिसमें रजनीकांत, अनुपम खेर, सनी देओल, रोहिणी हट्टंगड़ी और कादर खान समेत अन्य कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म भी 'सीता और गीता' से प्रेरित थी और बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने भी 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने श्रीदेवी के करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया.