Begin typing your search...

'मेरा दामाद सेंसिटिव इंसान है...' ट्रोलिंग के बाद Shane Gregoire के बचाव में ससुर Anurag Kashyap

आलिया कश्यप के साथ अपनी शादी में रोने के लिए नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद अनुराग कश्यप ने अपने दामाद शेन ग्रेगोइर का बचाव किया. दरअसल सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शेन ग्रेगोइरे आलिया को देखते ही इमोशनल हो जाते है.

मेरा दामाद सेंसिटिव इंसान है... ट्रोलिंग के बाद Shane Gregoire के बचाव में ससुर Anurag Kashyap
X
( Image Source:  Instagram : aaliyahkashya )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Dec 2024 5:10 PM

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधी. कपल के बड़े दिन के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं.

हालांकि शेन को तब ट्रोल किया गया जब एक वीडियो में दिखाया गया कि जब आलिया पंडाल की ओर जा रही थी तो वह रोने लगे. जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब उनके ससुर अनुराग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं.

मेरा दामाद सबसे सेंसिटिव इंसान है

जैसे ही शेन ग्रेगोइरे का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, नेटिज़न्स ने उन्हें रोने के लिए ट्रोल किया और उन पर लाइमलाइट बटोरने करने का आरोप लगाया। हालांकि अनुराग कश्यप ने उनका बचाव किया और एक पोस्ट में टिप्पणी की और कहा, 'मेरा दामाद सबसे सेंसिटिव इंसान है और जिस तरह से वह मेरी बेटी से प्यार करता है वह बहुत खास है, इसलिए हर कोई जो सोचता है कि यह एक ट्रेंड है या वह ऐसा कर रहा है इसके वायरल होने में बहुत अधिक समय लग सकता है. मैं एक बेहतर दामाद की कामना नहीं कर सकता था, जैसा कि शेन आलिया के लिए है, मैं उसका आधा भी अच्छा नहीं हूं.'

शेन की आंखों में आंसू

अनजान लोगों के लिए, वीडियो में आलिया कश्यप को अपनी सहेलियों खुशी कपूर, साक्षी शिवदासानी, इम्तियाज अली की बेटी इदा अली, करीमा बैरी, मुस्कान चानाना, मनिका मलकानी और पर्ल मलिक के साथ गलियारे में चलते देखा गया. उन्हें देखकर शेन ग्रेगोइरे इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. वरमाला से पहले कपल ने एक-दूसरे को गले लगाया.

डेटिंग साइट पर हुई मुलाकात

आलिया कश्यप एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं जो अपने सोशल मीडिया पर अलग-अलग ब्रांडों का प्रमोट करती हैं. उनकी मुलाकात शेन ग्रेगोइरे से एक डेटिंग साइट पर हुई और इस साल की शुरुआत में दोनों ने मुंबई में सगाई कर ली. यह कपल 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे और उनके शादी के रिसेप्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोचलिन और कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.

अगला लेख