Begin typing your search...

Priyanka Chopra ऑनरेरी अवार्ड से हुईं सम्मानित, मंच पर नॉन-इंग्लिश फिल्मों को लेकर कहीं ये बात

प्रियंका चोपड़ा ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी सिंगर पति निक जोनास की तारीफ की. इस दौरान एक्ट्रेस को ऑनरेरी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Priyanka Chopra ऑनरेरी अवार्ड से हुईं सम्मानित, मंच पर नॉन-इंग्लिश फिल्मों को लेकर कहीं ये बात
X
( Image Source:  Instagram : priyankachopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Dec 2024 3:48 PM IST

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया कि जब वह सीमाओं के पार काम की तलाश में थीं तो उनसे कहा गया था कि सब टाइटल वाली फिल्में या गैर-अंग्रेजी फिल्में नहीं चलती हैं.

रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान बोलते हुए प्रियंका ने अपने परिवार को धन्यवाद दिया, अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा को याद किया और अपने पति सिंगर निक जोनास की तारीफ की. जेद्दा में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका को आनरेरी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

मेरे लिए सम्मान की बात है

प्रियंका को यह अवार्ड एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर द्वारा दिया गया. उन्होंने इसे प्रियंका की उपलब्धियों को मान्यता देना सच्चा सम्मान बताया. सारा ने कहा, 'एक्स्ट्रा ऑर्डनरी प्रियंका चोपड़ा जोनास को रेड सी आनरेरी अवार्ड देना मेरे लिए सम्मान की बात है.' प्रियंका को निक ने स्टेज तक पहुंचाया. अवार्ड लेने के बाद प्रियंका ने स्पीच में कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सारा जेसिका आप हममें से कई लोगों के लिए एक आइकॉन हैं. मुझे और मेरे सालों के काम के बारे में दयालु शब्द कहने के लिए समय निकालना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

गैर-अंग्रेजी फिल्में बनाता है

अपने करियर पर विचार करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनकी जर्नी की शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि गैर-अंग्रेजी फिल्में इंटरनेशनल लेवल पर सफर नहीं कर पाएंगी। प्रियंका ने कहा, 'जब मैंने काम करना शुरू किया, तब मैं 18 साल का थी. मुझे याद है कि मुझसे कहा गया था कि, मैं एक ऐसी इंडस्ट्री से आती हूं जो हिंदी और तेलुगु, गैर-अंग्रेजी फिल्में बनाता है. मुझे याद है जब मैं सीमाओं के पार काम की तलाश में थी तो मुझसे कहा गया था कि सब टाइटल वाली फिल्में या गैर-अंग्रेजी फिल्में सफर नहीं करतीं फिर भी, हम आज यहां हैं.'

दिवगंत पिता को किया याद

निक जोनास का जिक्र करते हुए ग्लोबल स्टार ने कहा, 'मैं सिर्फ अपने परिवार को उनके अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पति यहां हैं, मुझे नीचे ले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह बेहद जेंटल पर्सन हैं.' प्रियंका ने अपने पिता के बारे में कहा, 'मेरे माता-पिता, मेरे पिता पहले एंटरटेनर थे जिन्हें मैं जानती थी. मैंने उन्हें 2013 में खो दिया था. लेकिन उन्होंने मुझे दिखाया कि किसी पार्टी के बीच में मौजूद व्यक्ति होने में कितनी खुशी होती है. अगर किसी पार्टी में भीड़ होती तो मेरे पिता उसके बीच में होते थे. उन्होंने मुझे दिखाया कि एंटरटेन करने वाला कितना फियरलेस हो सकता है, एक ही समय में कितना कॉंफिडेंट और पूरी तरह से कमजोर हो सकता है.'

प्रियंका ने अपने साथी कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने रेड सी फिल्म फेस्टिवल के सभी विनर्स, फिल्म प्रोड्यूसर्स और पार्टिसिपेंट्स को बधाई देते हुए अपने स्पीच को खत्म किया और सिनेमा की दुनिया को एक साथ लाने में इसकी भूमिका के लिए इस इवेंट की तारीफ की

अगला लेख