जब एक ही घर में पले-बढ़े थे Farah Khan और Farhan Aktar, खास बॉन्ड के साथ क्या है इन दोनों स्टार्स का अनोखा रिश्ता?

फराह खान और फरहान अख्तर बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिनका जन्मदिन एक ही दिन 9 जनवरी को आता है. दोनों कजिन हैं और बचपन से ही गहरा पारिवारिक रिश्ता शेयर करते हैं. फराह के कठिन दौर में उनका परिवार फरहान के घर रहा, जहां हनी ईरानी ने उनका साथ दिया. बचपन की मजेदार यादों से लेकर करियर की शुरुआत तक, दोनों की जर्नी प्रेरणादायक रही है.;

( Image Source:  Instagram: bollywoodtriviapc )
By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Jan 2026 6:30 AM IST

Farah Khan–Farhan Akhtar Birthday: फराह खान (Farah Khan) और  फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती है. फराह खान जो पहले कोरियोग्राफर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बनने से पहले एक साइड डांसर रही. वहीं फरहान सिंगर-एक्टर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं. बड़ी बात यह है दोनों स्टार का बर्थडे भी सेम डे होता है 9 जनवरी. फरहान का जन्म 1974 में हुआ था, जबकि फराह का 1965 में. वे रिश्ते में कजिन है फराह की मां मेनका ईरानी, फरहान की मां हनी ईरानी की बहन हैं. इस रिश्ते की एक दिलचस्प कहानी उनके बचपन और फैमिली बॉन्ड से जुड़ी है. दोनों मुंबई में बड़े हुए और उनके परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे.

फराह के पिता कमरान खान स्टंटमैन और फिल्ममेकर थे, लेकिन उनके परिवार को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक समय फराह और उनका परिवार फरहान के घर में शरण लेने गया था, जहां हनी ईरानी ने उनकी मदद की. वे बचपन से ही साथ खेलते-कूदते थे, और फराह फरहान को 'छोटा भाई' कहकर बुलाती हैं. उनके बर्थडे को लेकर एक मजेदार कहानी है- 2025 में उन्होंने अपना बर्थडे साथ मनाया, जहां फराह ने फरहान को बचपन की यादों से जुड़ा गिफ्ट दिया- पुरानी विनाइल रिकॉर्ड्स जैसे 'यादों की बारात' और 'काला पत्थर' की, जो उनके पिता जावेद अख्तर की फिल्मों से जुड़ी थी. फरहान ने इसे देखकर हंसते हुए गाना गाया. इस साल उनका बर्थडे ट्रिपल सेलिब्रेशन था क्योंकि फरहान की साली अनुषा दांडेकर का भी जन्मदिन 9 जनवरी को होता है.

फराह ने सुनाया था मजेदार किस्सा 

एक बार फराह ने अपने व्लॉग में फरहान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया, 'जब मेरे पेरेंट्स का अलगाव हुआ तो हम फरहान के घर रहने चले गए. उन्होंने खुलासा किया कि फरहान पढ़ाई में बिल्कुल अच्छा नहीं था. इसलिए उनके पिता यानी जावेद अख्तर को कॉलेज एडमिशन दिलवाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फराह ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल बहुत बत्तमीज थी उसने सिर्फ जावेद अख्तर के नाम पर फरहान को एडमिशन दिया. फराह ने शेयर किया कि प्रिंसिपल ने साफ कहा, 'मैं जावेद अख्तर की वजह से एडमिशन दे रही हूं वरना तुम इस कॉलेज में पढ़ने लायक नहीं हो.'

जावेद साहब ने फटकारा 

फराह ने आगे बताया कि हमें फरहान के लिए बुरा लगा और हमने सोचा कि उसे भी मन ही मन कितना खराब लग रहा होगा. लेकिन फरहान अपने जावेद अंकल से कहता है- पापा मसाला भेल दिला दीजिए ये सुनते ही जावेद अंकल इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने फरहान को फटकारते हुए कह- बेशर्म शर्म नहीं आती तुम्हें.' हालाँकि दोनों अच्छे कजिन के बीच कुछ समय तक मतभेद भी रहे जब साजिद खान का नाम रेप और यौन शोषण में आया. ऐसे में फराह तो अभी को बेगुनाह साबित करने के लिए सपोर्ट में रही लेकिन उन्हें फरहान अख्तर या जावेद साहब से कोई सपोर्ट नहीं मिला.  

दोनों ने अपना करियर कैसे शुरू किया 

फराह ने अपना करियर कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया. कॉलेज में सोशियोलॉजी पढ़ते हुए उन्होंने माइकल जैक्सन का 'थ्रिलर' वीडियो देखा और डांसिंग में इंस्पायर हो गईं. उन्होंने खुद से डांस सीखा और एक ग्रुप बनाया. उनका ब्रेक 1992 में मिला जब सरोज खान फिल्म 'जो जीता वोही सिकंदर' से बाहर हो गईं, और फराह ने कोरियोग्राफी संभाली. उसके बाद उन्होंने कई हिट गानों की कोरियोग्राफी की, जैसे "कभी हां कभी ना" में शाहरुख खान के साथ काम किया. 2004 में उन्होंने डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया 'मैं हूं ना' से, जो कमर्शियल हिट रही. वहीं फरहान अख्तर  ने अपना करियर 17 साल की उम्र में शुरू किया, यश चोपड़ा की फिल्म 'लम्हे' (1991) में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और डायरेक्शन में अप्रेंटिस के रूप में. फिर उन्होंने विज्ञापन प्रोडक्शन हाउस 'स्क्रिप्ट शॉप' में 3 साल काम किया. 1997 में 'हिमालय पुत्र' में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे. 1999 में रितेश सिधवानी के साथ प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट शुरू की. उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू 2001 में 'दिल चाहता है' से हुआ, जो यूथ कल्चर पर बेस्ड थी और क्रिटिकली अक्लेम्ड रही और एक्टिंग डेब्यू 2008 में 'रॉक ऑन' से किया. 

दोनों का वर्क फ्रंट 

फराह इन दिनों रियलिटी टीवी पर फोकस कर रही हैं. उनकी नई बड़ी रियलिटी शो 'The 50' आने वाली है, जो भारत की सबसे बड़ी रियलिटी सीरीज बताई जा रही है. यह शो 1 फरवरी 2026 से कलर्स टीवी पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. फिल्म डायरेक्शन की बात करें तो उनका लास्ट डायरेक्टोरियल वेंचर 'हैपी न्यू ईयर' (2014) थी. अभी कोई नई फिल्म डायरेक्शन की अनाउंसमेंट नहीं है, लेकिन वो कोरियोग्राफी और जजिंग और व्लॉगिंग में एक्टिव रहती हैं. फरहान का सबसे बड़ा अपकमिंग प्रोजेक्ट 'डॉन 3' है, जिसमें रणवीर सिंह डॉन का रोल प्ले करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी (ज्यादातर रिपोर्ट्स जनवरी 2026 का जिक्र कर रही हैं) और रिलीज दिसंबर 2026 की प्लानिंग है. 

Similar News