Begin typing your search...

'मैं उनसे नफरत करती थी...' पति Shirish Kunder को 'गे' समझती थी Farah Khan

हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर फराह खान ने शेयर किया कि जब वह फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से मिली तब उन्हें लेकर उनकी धारणा कुछ और ही थी. वह न सिर्फ उनसे नफरत करती थी बल्कि उन्हें 'गे' भी समझती थी. दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा समय ही गया है. इस कपल के तीन बच्चें है.

मैं उनसे नफरत करती थी... पति Shirish Kunder को गे समझती थी Farah Khan
X
( Image Source:  Instagram : farahkhankunder )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Feb 2025 10:38 AM IST

कोरियोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर बनीं फराह खान (Farah Khan) और फिल्म फिल्ममेकर शिरीष कुंदर की शादी को अब 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. दोनों ने कई फिल्मों में काम और कोलैब भी किया है, फिर भी, फराह का कहना है कि शिरीष को लेकर उनकी सोच बिल्कुल अलग थी. जिसके कारण वह लंबे समय तक उनसे नफरत करती रहीं.

हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर आने के दौरान फराह से शिरीष के साथ उनके ईक्यूशन के बारे में पूछा गया और उनका रोमांस कैसे शुरू हुआ. अपने स्पेसिफिक नो-फिल्टर स्टाइल में फराह ने जवाब दिया, 'मैं उससे नफरत करती थी. छह महीने तक मुझे लगा कि वह 'गे' है.

मुझे आदत हो गई है उसकी

जब अर्चना ने पूछा कि क्या वह अब भी शिरीष से नफरत करती है, तो फराह ने जवाब दिया, 'नहीं, अब मुझे उसकी आदत हो गई है. पहले वह गुस्सा करता था, तो बहुत गुस्सा आता था क्योंकि वह चुप रहता था और बात न करके तुम्हें परेशान करता था.' फराह और शिरीष की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी. तब से उन्होंने 'जान-ए-मन', 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खान' जैसी एक-दूसरे की फिल्मों में साथ काम किया है. फराह और शिरीष के तीन बच्चे हैं - एक बेटा और दो बेटियां - जिनका जन्म 2008 में हुआ था.

इन शो की जज रह चुकी हैं फराह

फराह ने 1992 में 'जो जीता वही सिकंदर' के साथ कोरियोग्राफर बनने से पहले सरोज खान के डांस ग्रुप में एक साइड डांसर के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया. 2004 में, वह 'मैं हूं ना' के साथ फिल्म निर्देशक बनीं, जिसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी का काम कम कर दिया. हाल के सालों में, वह 'इंडियन आइडल', 'बिग बॉस', 'डांस इंडिया डांस' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' सहित कई टीवी रियलिटी शो में जज या होस्ट के रूप में दिखाई दी हैं. वह इस समय सेलिब्रिटी 'मास्टरशेफ' शो को होस्ट करती है, जो SonyLIV पर स्ट्रीमिंग हो रहा है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख