Paatal Lok Season 2: हाथीराम करने वाले हैं जबरदस्त वापसी, कब और कहां देख सकते हैं ये सीरीज?
पाताल लोक के निर्माता ने क्राइम शो के दूसरे सीजन के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार जयदीप अहलावत यानी हाथीराम चौधरी नागालैंड के एक मामले की गुत्थी सुलझाएगा. अब देखना यह होगा कि क्या पहले सीजन की तरह दूसरा भी ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने में कामयाब हो पाएगा या नहीं?;
Paatal Lok Season 2: अमेजन प्राइम की बेहतरीन सीरीज पाताल जल्द ही वापसी करने जा रहा है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. पहले ही सीजन ने ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट किया. इसके बाद दर्शक बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे थे.
अब आखिरकार पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज होने वाला है. इस सीजन में नए और पुराने आर्टिस्ट के साथ कहानी में दोगुना इंटेंसिटी देखने को मिलेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं आप ये कमाल की सीरीज.
कब और कहां देखें?
पाताल लोक सीजन 2 प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगा. पाताल लोक सीजन 2 रिलीज का समय शो आधी रात को रिलीज होगा. यह 8 एपिसोड का सीरीज है, जिसमें दोबारा से हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) पर फोकस होगा. जहां हाथीराम को एक हाई-प्रोफाइल अपराध की जांच करने की जिम्मेदारी दी जाती है. वह जांच में उलझ जाता है और अंडरवर्ल्ड के अंधेरे रास्तों में फंस जाता है.
पाताल लोक की कास्ट
पाताल लोक में इस बार गुल पनाग, इमरान अंसारी के रूप में इश्वाक सिंह और हाथी राम चौधरी के रूप में जयदीप अहलावत दोबारा से वापसी करने वाले कलाकारों में से हैं. वहीं, जाहनु बरुआ, नागेश कुकुनूर और तिलोत्तमा शोम सीजन 2 के नए कलाकार हैं.
पाताल लोक सीजन 2 के बारे में
15 मई 2020 को रिलीज़ हुआ पाताल लोक सीजन 1 तरुण तेजपाल के 2010 के नोवल पर आधारित था. हालांकि, इस सीजन में हाथीराम के खतरनाक अंडरवर्ल्ड, सत्ता और करप्शन से उसके रिलेशन देखने को मिल सकते हैं. महीनों पहले प्राइम वीडियो ने लिखा था कि ''दो अलग-अलग मामलों में हाथीराम और अंसारी फिर से एक साथ काम करते हैं, जिससे वे एक अस्पष्ट साजिश की राह पर चल पड़ते हैं."
जयदीप अहलावत ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने कहा कि "सुदीप शर्मा ने दूसरे सीजन के लिए एक नई दुनिया बनाई है. सीरीज फॉर्मेट में जब आपका पिछला सीजन हिट होता है, तो कभी-कभी लोग उन सभी तत्वों को भुनाने की कोशिश करते हैं जो कामयाब रहे, लेकिन सुदीप ने वह सब पीछे छोड़ दिया है और एक नई दुनिया बनाई है."