Begin typing your search...

Bigg Boss 18: शिल्पा हुई घर से बेघर, विवियन और करण नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ लग सकती है ट्रॉफी

बिग बॉस के फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जहां अब घर में 6 लोग बचे हैं, जो आखिर तक इस ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे. वहीं, टॉप 5 में ईशा का नाम नहीं है, जबकि यह बाज़ी चुम दरांग ने मार ली है.

Bigg Boss 18: शिल्पा हुई घर से बेघर, विवियन और करण नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ लग सकती है ट्रॉफी
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Jan 2025 1:00 PM IST

19 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो चुकी हैं. ऐसे में अब शो को अपने टॉप 6 मिल चुके हैं. इनमें करण, विवियन, रजत, अविनाश और ईशा शामिल हैं. अब ऐसे में ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है कि इस बार सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा?

बिग बॉस के हर सीजन में टॉप 5 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के दौरान एक दिलचस्प ऑप्शन दिया जाता है. वे या तो ट्रॉफी और 25 लाख रुपये के लेकर कॉम्पिटिशन जारी रख सकते हैं. वरना, कैश से भरा लेकर शो छोड़ सकते हैं. इस सीजन में अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाने वाले अविनाश मिश्रा इस ऑप्शन को चुन सकते हैं. बिग बॉस अपडेट के एक इंस्टाग्राम पेज के अनुसार साथी कंटेस्टेंट ईशा सिंह ने खुलासा किया कि अविनाश ने कहा, "जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि मुझे बैग लेकर जाना होगा."

विवियन के हाथ से गई ट्रॉफी

पहले दिन से ही विवियन गेम में अपनी जगह बना चुके हैं. वह आखिर तक अपने दोस्तों के साथ हैं, जहां टॉप 6 में उनके दो दोस्त भी हैं. हालांकि, बीते कुछ हफ्तों में विवियन की सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई है. ऐसे में लोगों का कहना है कि विवियन का गेम सामने आ चुका है, जहां वह अपने आप को ही इंपोर्टेंस देते हैं.

किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी

बिग बॉस के फाइनल वीक की वोटिंग के अनुसार सबसे कम वोट ईशा को मिले हैं. वहीं, चुम टॉप 5 में शामिल हैं. दूसरी ओर जहां सभी को लग रहा था कि इस बार विवियन बाजी मार सकते हैं, लेकिन वोट कुछ और ही कहते हैं. वोटिंग के हिसाब से रजत नंबर वन पर हैं. उन्हें 41 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है. इसके बाद विवियन टॉप 2 में हैं. अगर वोटिंग ऐसी ही रही, तो इस बार रजत दलाल बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर ले जा सकते हैं. अगर रजत दलाल ट्रॉफी जीत जाते हैं, तो शो पर दोबारा से कई सवाल उठाए जाएंगे.

bigg boss 18
अगला लेख