Begin typing your search...

खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, ICU में शिफ्ट हुए एक्टर, पुलिस ने किया आरोपी की पहचान का दावा

बीती देर रात सैफ अली खान के घर में चोर घुसा. जहां चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला किया, जिसके कारण उन्हें 6 जगह चोट आई हैं. हालांकि, सैफ की कंडीशन सही बताई जा रही है. इसके अलावा, नौकरानी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, ICU में शिफ्ट हुए एक्टर, पुलिस ने किया आरोपी की पहचान का दावा
X
( Image Source:  Instagram/saifalikhanpataudiworld )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Jan 2025 2:42 PM IST

16 जनवरी की देर रात पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के साथ एक हादसा हुआ. जहां रात के करीब ढाई बजे उनके घर में एक शख्स घुसा और एक्टर पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

हमले की वजह से सैफ को गंभीर चोट आई हैं. सैफ की न्यूरो सर्जरी हुई है, जहां उनकी बॉडी से 2-3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई है. कहा जा रहा है कि यह शार्प ऑब्जैक्ट चाकू का हिस्सा है. हालांकि, सैफ की हालत अभी सही है. अब इस मामले में सैफ की टीम और मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है. चलिए ऐसे में जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या पता चला है.

आरोपी की हुई पहचान

सैफ अली खान पर हुए हमले में एएनआई के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने आरोपी की पहचान की है.


डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

इस मामले में सैफ का इलाज कर रहे डॉ. नितिन डांगे ने कहा बताया कि "रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. चाकू को निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गईय प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके बाएं हाथ पर दो अन्य गहरे घाव और गर्दन पर एक अन्य घाव को ठीक किया. अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे अब खतरे से बाहर हैं."

मामले में जुटी 10 जांच टीम

एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा कि "कल रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया. यह चोरी करने की कोशिश थी. हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं. 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है."

खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान

हाल ही में एक्टर की टीम ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया है. जिसमें कहा गया है कि "सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब खतरे से बाहर हैं. वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनकी रिकवरी पर नजर रख रहे हैं. परिवार के सभी लोग सेफ हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मेड से झगड़े से बढ़ी बात

मुंबई पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर एक अज्ञात शख्स घुसा. इसके बाद उसने एक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी से बहस करनी शुरू कर दी. जहां बहस सुनने के बाद सैफ अली खान मौके पर पहुंचे. एक्टर ने अनजान व्यक्ति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह इस बात पर भड़क गया और गुस्से में आकर सैफ पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं, दोनों के बीच झड़प भी हुई थी.

PR टीम ने कही ये बात

सैफ अली खान की पीआर टीम ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया कि "सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको सारी अपडेट्स देते रहेंगे."

6 जगह आई चोट

इस मामले में सूत्रों का कहना है कि सैफ को 6 जगह चोट आई हैं. इसमें एक गर्दन और रीढ़ की हड्डी के करीब है. उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं. डॉ. उत्तमानी ने कहा कि सर्जरी होने के बाद ही हमें पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है.

पाइपलाइन के जरिए घुसा चोर

इस मामले में सूत्रों ने बताया कि सैफ के घर में पाइपलाइन है, जिसके जरिए चोर घर में घुस सकता है. इस हादसे के दौरान पुराना परिवार मौजूद था. इस मामले में कहा जा रहा है कि सैफ ने अपने बच्चों को बचाने के लिए ऐसा किया.

हिरासत में 3 स्टाफ

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई है. वहीं, इस हमले को लेकर अब पुलिस सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा, एक्टर के स्टाफ से 3 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Kareena kapoor
अगला लेख