पंजाब के लोग क्या सोचेंगे? Sonam Bajwa ने इस वजह से ठुकराई आधी से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने शेयर किया है कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में क्यों ठुकरा दी. उनका कहना था कि बॉलीवुड की फिल्मों में किसिंग सीन की डिमांड होती है. जिसे वह करने में परहेज करती है.;
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में अपने करियर के उस दौर के बारे में खुलकर बात की, जब उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों को सिर्फ़ इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उनमें किसिंग सीन (किसिंग सीन) की मांग थी. सोनम ने बताया कि उस समय वह बहुत असमंजस में थीं और डरती थीं कि उनके परिवार और पंजाब के दर्शक ऐसी भूमिकाओं को कैसे लेंगे. सोनम ने कहा कि उन्होंने इन फिल्मों को अपनी पसंद से नहीं, बल्कि डर और झिझक के कारण मना किया था. उन्हें यह डर सताता था कि कहीं उनके राज्य और उनके परिवार को उनके किरदारों से आपत्ति न हो.
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में सोनम ने बताया, 'मैंने बॉलीवुड में कुछ फिल्मों के लिए ना इसलिए कहा, क्योंकि मुझे लगता था कि क्या पंजाब के लोग इसे स्वीकार करेंगे? हमारी मानसिकता ऐसी है कि परिवार, रिश्तेदार, सब देख रहे होंगे। मुझे बहुत डर लगता था कि अगर मैंने किसी फिल्म में किसिंग सीन किया, तो लोग क्या सोचेंगे? जिन लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, वो मुझे इस रूप में कैसे देखेंगे?. सोनम ने आगे कहा कि वह उस समय अपने दर्शकों और परिवार की भावनाओं को लेकर बहुत सजग थी. उन्हें लगता था कि अगर वह पर्दे पर रोमांटिक या इंटीमेसी सीन करती हैं, तो उनकी कल्चर्ड इमेज को नुकसान पहुंच सकता है.
इसमें कुछ गलत नहीं है
हालांकि, वक्त के साथ सोनम का नज़रिया बदल गया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आखिरकार अपने माता-पिता से इस मुद्दे पर बात की, तो उनकी प्रतिक्रिया ने उन्हें चौंका दिया. सोनम ने कहा, 'कुछ साल पहले मैंने अपने मम्मी-पापा से इस बारे में बात की. उन्होंने बहुत सहज होकर कहा, ‘अगर ये किसी फिल्म के लिए है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है.’ मैं हैरान रह गई कि मैंने पहले उनसे बात क्यों नहीं की. हम अपने मन में बहुत सारी बातें मान लेते हैं, जो असल में होती ही नहीं हैं.' सोनम ने यह भी माना कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने इतनी देर से अपने माता-पिता से बात की. उन्होंने कहा कि उनका डर वास्तविकता पर नहीं, बल्कि अपनी धारणाओं पर आधारित था.
सिनेमा में सोनम के नए लक्ष्य
ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सोनम ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अब वह ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो महिला-केंद्रित हों और जिनमें उन्हें अपनी एक्टिंग क्षमता दिखाने का मौका मिले। मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूँ जिनमें महिला किरदार मजबूत हों। मुझे रोमांटिक फिल्मों की शैली बहुत पसंद है। अभी तक मैंने ज़्यादातर रोमांटिक कॉमेडी की हैं, लेकिन मैं एक गंभीर प्रेम कहानी करना चाहती हूँ। इसके अलावा, मैं एक स्पोर्ट्स फिल्म में भी काम करना चाहती थी, लेकिन मेरे कंधे की चोट की वजह से वो प्रोजेक्ट रुक गया.' उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तो एक्ट्रेस से सिर्फ़ “अच्छा दिखने” की उम्मीद की जाती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं.
आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट
सोनम जल्द ही अपनी नई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में नज़र आने वाली हैं. यह फिल्म पहले 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट 21 अक्टूबर तय की गई है. फिल्म के पोस्टर में सोनम को एक इमोशनल और डीप रोमांटिक पल में दिखाया गया है, जो यह हिंट देता है कि कहानी एक इंटेस लव स्टोरी पर बेस्ड है. इसके अलावा, इस साल सोनम 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. आने वाले महीनों में वह 'बॉर्डर 2' और अपनी मचअवेटेड रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं.