Begin typing your search...

अपनी फ्लॉप फिल्म Sikandar पर बोले Salman Khan, सरकास्टिक अंदाज में की A.R. Murugadoss की आलोचना

निर्देशक एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर बुरी तरह से सिनेमाघरों में फ्लॉप रही. जिसमें लीड रोल में रश्मिका मंदाना और सलमान खान नजर आए. एक इमोशनल कहानी होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू दिखाने में असफल रही. अब सलमान ने बताया है कि आखिर उन्हें यह फिल्म करने में कितना पछतावा हुआ है.

अपनी फ्लॉप फिल्म Sikandar पर बोले Salman Khan, सरकास्टिक अंदाज में की A.R. Murugadoss की आलोचना
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Oct 2025 9:40 AM

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सिकंदर' रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कई फिल्म क्रिटिक्स ने तो इसे सलमान के करियर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक बताया. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सलमान खुद इस फिल्म को लेकर कोई पछतावा नहीं मानते. बल्कि उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद थी, और फिल्म के खराब प्रदर्शन की वजह निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस के रवैये को बताया.

टीवी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने खुलकर अपनी फिल्म 'सिकंदर' के बारे में बात की. शो में आए कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सलमान से पूछा आपको अपने करियर में कौन सी फिल्में करने का पछतावा है?. सलमान ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'अगर पुरानी फिल्मों की बात करें तो 'सूर्यवंशी' (1992) और 'निश्चय' (1992) का नाम लूंगा.' जब रवि ने आगे पूछा कि हाल की किसी फिल्म का पछतावा है क्या, तो सलमान ने साफ कहा, 'नई में से कोई नहीं... लोग कहते हैं 'सिकंदर', पर मैं नहीं मानता. उसका प्लॉट बहुत अच्छा था.'

मुरुगादॉस पर साधा निशाना

सलमान खान ने शो में 'सिकंदर' के निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस की एक पुरानी टिप्पणी का ज़िक्र किया, जिसमें मुरुगादॉस ने कहा था कि सलमान सेट पर देर से आते थे और यही वजह थी कि शूटिंग का शेड्यूल बिगड़ जाता था. इस पर सलमान ने सरकास्टिक अंदाज में कहा, 'मैं तो रात 9 बजे तक सेट पर पहुंच जाता था, इसमें क्या गड़बड़ है? वो कहते हैं मैंने देरी की, लेकिन उस वक्त मेरी पसली टूट गई थी. फिर भी शूट पर जाता था. अब उनकी नई फिल्म 'मधरासी' में उनका एक्टर 6 बजे ही पूछता है कि कब शुरू करें?.'

फिल्म के निर्माण पर भी किया खुलासा

सलमान ने आगे बताया कि 'सिकंदर' की शुरुआत में यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला और ए. आर. मुरुगादॉस दोनों की संयुक्त प्रोडक्शन थी. लेकिन शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही हालात बिगड़ गए. सलमान ने हंसते हुए कहा, 'पहले तो ये फिल्म साजिद और मुरुगादॉस की थी. फिर साजिद हट गए, उसके बाद मुरुगादॉस भी साउथ चले गए और वहीं फिल्म बनाई. इसके बाद उन्होंने 'मधरासी' फिल्म पर तंज कसते हुए कहा, 'उन्होंने जो 'मधरासी' बनाई है, बहुत बड़ी फिल्म है, और उतनी ही बड़ी ब्लॉकबस्टर... सिकंदर से भी बड़ी.' यह कहते वक्त सलमान मुस्कुराए, जिससे साफ लग रहा था कि वह फिल्म की असफलता पर मजाक कर रहे हैं.'

मुरुगादॉस ने भी दी थी सफाई

डायरेक्टर का कहना था कि सलमान की वजह से शूटिंग मुश्किल थी. दरअसल, ‘सिकंदर’ की रिलीज़ के बाद निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में फिल्म की नाकामी के कारणों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'किसी बड़े स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता. सलमान केवल रात 8 बजे के बाद ही सेट पर आते थे, इसलिए हमें कई बार दिन के सीन भी रात में शूट करने पड़ते थे.' उन्होंने यह भी बताया कि इस वजह से बच्चों वाले सीन रात 2 बजे तक शूट करने पड़ते थे, जिससे बच्चे थक जाते थे या सो जाते थे.'

बॉक्स ऑफिस चल नहीं पाई

फिल्म 'सिकंदर' एक्शन और इमोशन का मिश्रण थी. इसमें सलमान खान ने राजकोट के राजा संजय राजकोट, उर्फ़ सिकंदर का किरदार निभाया. अपनी पत्नी साईश्री (रश्मिका मंदाना) की मौत के बाद सिकंदर तीन लोगों की ज़िंदगी बचाने के मिशन पर निकलता है. जिन्हें उसकी पत्नी से अंगदान मिला था. लेकिन इस मिशन के दौरान उसे एक बदला लेने वाले राजनेता से भी मुकाबला करना पड़ता है. हालांकि फिल्म की कहानी इमोशनल थी, लेकिन दर्शकों से इसे ज़्यादा प्यार नहीं मिला. Sacnilk के मुताबिक ₹200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ ₹185 करोड़ की ही कमाई की.'

अगला लेख