Begin typing your search...

Kareena Kapoor से Suhana Khan तक, ग्लैमरस लुक्स से जगमगाई Manish Malhotra की दिवाली नाइट

इस दिवाली, मनीष मल्होत्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड में अगर कोई दिवाली पार्टी 'स्टाइल और स्टार पावर' दोनों से भर सकता है, तो वो सिर्फ वही हैं. इस पार्टी में करीना कपूर, सुहाना खान, जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा जैसी हस्तियां शामिल हुईं.

Kareena Kapoor से Suhana Khan तक, ग्लैमरस लुक्स से जगमगाई Manish Malhotra की दिवाली नाइट
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Oct 2025 10:41 AM

दिवाली का त्यौहार रोशनी, खुशी और मेलजोल का प्रतीक है, और जब बात बॉलीवुड की दिवाली पार्टी की आती है, तो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी मनीष मल्होत्रा ने अपनी शानदार दिवाली पार्टी से पूरे फिल्म इंडस्ट्री को रोशन कर दिया. मुंबई में उनके आलीशान घर पर हुई यह पार्टी एक फैशन शो से कम नहीं लगी यहां हर कोना ग्लैमर, रोशनी और सेलिब्रिटी वाइब्स से भरपूर था. जैसे ही रात ढली, एक-एक कर बॉलीवुड के सितारे इस पार्टी में पहुंचने लगे. कैमरों की फ्लैश लाइट्स लगातार चमकती रहीं और फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा सितारों के लुक्स पर दीवाने हो गए.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान हमेशा की तरह अपने शाही और रॉयल लुक से सबका दिल जीत ले गईं.उन्होंने मिरर वर्क से सजी आइवरी कलर की अनारकली ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी डिसेंसी और क्लास दोनों झलक रहे थे. बालों को स्लीक बन में बांधा गया था और झुमकों की जोड़ी ने उनके लुक को और निखारा. करीना का ये लुक इस बात का सबूत था कि सादगी भी उतनी ही खूबसूरत हो सकती है.

अनन्या पांडे

यंग जेनरेशन की फेवरेट अनन्या पांडे ने गोल्डन लहंगे में एंट्री ली. उनके क्रिस्टल जड़े ब्लाउज़ और खूबसूरती से लिपटे दुपट्टे ने पूरी रात को चमका दिया. उनका लुक एकदम मॉडर्न और फेस्टिव चार्म था.

सुहाना खान

किंग खान की बेटी सुहाना खान ने इस दिवाली पार्टी में सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लीं. उन्होंने नाजुक गोल्डन कढ़ाई वाली रॉयल पर्पल साड़ी और सजी-धजी ब्लाउज़ पहनी थी. हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को बेहद ग्रेसफुल बनाए रखा. उनका यह अंदाज़ दिखाता है कि शालीनता हमेशा ट्रेंड में रहती है.

सारा अली खान

खुशमिजाज सारा अली खान अपने ट्रेडमार्क कलरफुल लुक में नजर आईं. उन्होंने कोरल-पिंक लहंगा पहना था, जिस पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और बारीक डिज़ाइन बने थे. चूड़ियां और हल्के गहनों के साथ उनका लुक एकदम त्योहारों जैसा ताज़ा और खुशनुमा लगा. सारा का यह लुक उनके फैंस को खुब पंसद आया.

उर्मिला मातोंडकर

'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर ने इस पार्टी में पुरानी बॉलीवुड झलक को नया ट्विस्ट दिया/ उन्होंने सिल्वर शिमर साड़ी और क्रिस्टल जड़े कॉर्सेट ब्लाउज़ में शिरकत की. खुले लहराते बाल और बड़े ईयररिंग्स के साथ वे बिल्कुल एक विंटेज दीवा लग रही थी.

सदाबहार रेखा

और अब बात उस नाम की जिसके बिना बॉलीवुड की कोई दिवाली पूरी नहीं होती रेखा जी. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी पारंपरिक सुनहरी कांजीवरम साड़ी और गहरे लाल ब्लाउज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. भारी टेंपल ज्वेलरी, लाल लिपस्टिक और सिग्नेचर जूड़ा ये सब उनके क्लासिक अंदाज़ की पहचान हैं. रेखा की मुस्कान और रॉयल ग्रेस ने पूरी पार्टी को निखार दिया.

मलाइका अरोड़ा और सीमा सचदेह

ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बोल्ड और स्टाइलिश अवतार से सबको चकाचौंध कर दिया. उन्होंने हमेशा की तरह अपने फैशन गेम को एक नए लेवल पर पहुंचाया. उनके साथ सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेह और अमृता अरोड़ा भी नजर आईं.

सेलेब्स की चकाचौंध और दीयों की रौनक

इस शानदार शाम में कई अन्य सितारे भी नजर आए जिसमें रितेश देशमुख-जेनेलिया, जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी-समिति शेट्टी, काजोल-निशा देवगन, बॉबी देओल, प्रीती ज़िंटा, नुशरत भरुचा, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतरिया-वीर पहाड़िया, गौरी खान, औरी, आयुष शर्मा-अर्पिता खान, वाणी कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कृति और नूपुर सेनोन जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुई. इस पार्टी में कोई ट्रेडिशनल अंदाज़ में, तो कोई मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहुंचा. मनीष मल्होत्रा की यह दिवाली पार्टी केवल एक सेलिब्रेशन नहीं थी, बल्कि यह एक फैशन इवेंट की तरह थी जहां हर लुक परफेक्ट था. चाहे कपड़ों की बात हो या एक्सेसरीज़ की हर डिटेल में स्टाइल और ग्लैमर झलक रहा था.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख