क्या है VPN? जिसके जरिए भारतीय फैंस लुटा रहे हैं Hania Aamir पर प्यार, जवाब में एक्ट्रेस बोली- मैं रो दूंगी

हालांकि सरकार की इस डिजिटल पॉलिसी रिस्पांस ने सीमाओं को ऑनलाइन भी स्पष्ट कर दिया, पर इससे भारतीय फैंस का जुनून कम नहीं हुआ. हानिया आमिर जैसे स्टार्स के भारतीय फैंस VPN सेवाओं का इस्तेमाल करके फिर से अपने पसंदीदा कलाकारों की प्रोफाइल तक पहुंचने लगे.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 May 2025 10:20 AM IST

22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में उस समय दहशत फैल गई जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों के एक कारवां पर हमला कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब लगभग 40 लोगों का एक दल बैसरन घाटी की सैर पर निकला था, जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. इस घातक हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 25 पर्यटक थे और एक स्थानीय गाइड भी मारा गया. हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए.

इस घटना को 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला माना जा रहा है. चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों और ग्रेनेड का प्रयोग किया, जिससे बचने का लगभग कोई मौका नहीं था. सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शुरुआती क्षणों में आतंकवादी फरार होने में कामयाब रहे. 

 

पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक

इस हमले के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत डिजिटल मोर्चे पर भी कड़ा कदम उठाया. भारत में कई जानी-मानी पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को जियो-ब्लॉक कर दिया गया. इन हस्तियों में हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर और उस्ताद राहत फतेह अली खान शामिल हैं. ये सभी भारत में खासे फेमस हैं और इनकी सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है. जब भारतीय यूज़र्स इन प्रोफाइल्स तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें यह मैसेज दिखाई देता है, 'अकाउंट इंडिया में अवेलेबल नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को बैन करने के लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है. 

 

डिजिटल दीवारें और VPN के ज़रिए फैंस का प्यार

हालांकि सरकार की इस डिजिटल पॉलिसी रिस्पांस ने सीमाओं को ऑनलाइन भी स्पष्ट कर दिया, पर इससे भारतीय फैंस का जुनून कम नहीं हुआ. हानिया आमिर जैसे स्टार्स के भारतीय फैंस VPN सेवाओं का इस्तेमाल करके फिर से अपने पसंदीदा कलाकारों की प्रोफाइल तक पहुंचने लगे. हानिया आमिर, जो अपनी चुलबुली इमेज के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर भारत में चर्चा के केंद्र में रही. बैन के बावजूद, उनकी पोस्ट्स पर भारतीय फैंस की वापसी हुई – और उनके कमेंट्स में भावनाएं छलक पड़ीं. जैसे कि मिस यू हानिया, हमने आपके लिए VPN ले लिया है. आपको देखे बिना दिन अधूरा लगता है.' हानिया ने भी इन मैसेज का दिल से जवाब दिया – 'रो दूंगी', 'लव यू', 'आप सबसे बहुत प्यार है' जैसे जवाबों ने डिजिटल सीमाओं के बावजूद दिलों को जोड़ दिया.

 

क्या है VPN

VPN का पूरा नाम है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यह एक तकनीक है जो इंटरनेट पर आपकी पहचान और एक्टिविटी को सेफ और प्राइवेट  बनाए रखती है. आसान भाषा में समझें तो VPN एक डिजिटल सुरंग की तरह काम करता है, जो आपके डिवाइस (जैसे मोबाइल, लैपटॉप) और इंटरनेट के बीच एक सेफ रास्ता बनाता है. मान लीजिए कोई वेबसाइट भारत में बंद है, लेकिन अमेरिका में चालू है। यदि आप एक VPN से अमेरिका का सर्वर चुनते हैं, तो वेबसाइट को लगेगा कि आप अमेरिका से हैं और वह खुल जाएगी. 

कैसे काम करता है VPN?

जब आप VPN का इस्तेमाल करते हैं:

- आपका इंटरनेट ट्रैफिक एन्क्रिप्ट हो जाता है – यानी आपकी ब्राउज़िंग, डेटा, पासवर्ड आदि को कोड की तरह बदल दिया जाता है ताकि कोई उन्हें पढ़ न सके.

- आपकी IP Address बदल जाती है – आप जिस देश में हैं, VPN उसे छुपाकर ऐसा दिखाता है कि आप किसी और देश से इंटरनेट चला रहे हैं.

- इस तरह आप उस कंटेंट तक पहुंच सकते हैं जो आपके देश में ब्लॉक है, जैसे भारत में ब्लॉक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट्स.

VPN के फायदे

-आपकी ऑनलाइन गोपनीयता (privacy) को सुरक्षित करता है

-पब्लिक Wi-Fi (जैसे कैफे या एयरपोर्ट में) इस्तेमाल करते समय सुरक्षा देता है

-जियो-ब्लॉक की गई साइट्स को एक्सेस करने में मदद करता है

-आपके लोकेशन को छुपाता है, जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.

ध्यान देने योग्य बातें

-सभी VPN सेफ और भरोसेमंद नहीं होते

-कुछ फ्री VPN आपकी डेटा को बेच सकते हैं या स्लो होते हैं

-बेहतर अनुभव और सुरक्षा के लिए प्रोफेशनल, पेड VPN सेवाएं (जैसे NordVPN, ExpressVPN, ProtonVPN) ज़्यादा बेहतर होती हैं.

Similar News