'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के....' कन्नड़ समर्थकों की आलोचनाओं के बाद सोनू निगम का रिएक्शन
सोनू निगम ने साफ कहा कि उनका मकसद पूरे समुदाय को दोष देना नहीं था, बल्कि केवल उन 4-5 लोगों की हरकतों की आलोचना करना था जो जबरन माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

हाल ही में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को बेंगलुरु में हुए उनके एक कॉन्सर्ट के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने बार-बार सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने की ज़ोरदार मांग की, जिससे माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान उन्होंने कॉन्सर्ट में हो रही मांग को पहलगाम से कम्पेयर करते हुए कहा था कि जो वहां हुआ वहीँ यहाँ हो रहा है. जिसके बाद कन्नड़ समर्थक संघठन के लोगो ने सिगंर के खिलाफ फिर दर्ज कर माफ़ी मांगे को कहा था. अब जिसपर सोनू अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सोनू निगम ने साफ कहा कि उनका मकसद पूरे समुदाय को दोष देना नहीं था, बल्कि केवल उन 4-5 लोगों की हरकतों की आलोचना करना था जो जबरन माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, 'हर जगह कुछ बुरे लोग होते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि पूरा समुदाय वैसा है. कन्नड़ लोग बेहद प्यारे और सहयोगी होते हैं. मैं खुद जब भी बेंगलुरु आता हूं, तो कन्नड़ गानों का एक पूरा सेट लेकर आता हूं और उन्हें पूरे दिल से गाता हूं.'
बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें
उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई प्यार की भूमि पर नफरत के बीज बो रहा है, तो हमें उसे रोकना चाहिए. जो लोग दूसरों को भड़काते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है क्योंकि आगे जाकर वही चीजें गंभीर रूप ले सकती हैं.' उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए आग्रह किया कि इस मुद्दे को सामूहिक दृष्टिकोण से न देखें और उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए. उनका मकसद केवल शांति बनाए रखना और सभी भाषाओं और समुदायों के प्रति सम्मान और प्यार देना था.'
धमकी भरा लगा था अंदाज
बता दें कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू को युवकों की मांग बेहद धमकी भरी लगी थी. उनका कहना था कि कुछ लोग गाने की विनती नहीं कर रहे थे, बल्कि गुस्से और दबाव के साथ ऑडर दे रहे थे, जो उन्हें गलत लगा.इस पूरे विवाद के बीच, सोनू निगम ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि उस दिन क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि जब वो मंच पर गा रहे थे, तब करीब चार से पांच लोग बार-बार “कन्नड़-कन्नड़” चिल्ला रहे थे, जिससे बाकी दर्शकों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि बाक़ी हजारों लोग उन शोर मचाने वालों को रोकने की कोशिश कर रहे थे ताकि कॉन्सर्ट शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ सके.