WAR 2 Official Trailer: दो दिग्गज एक वॉर....ट्रेलर देख फैंस की धड़कनें हुई तेज, एक्शन पैक्ड अंदाज में दिखी Kiara Advani
'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया. केवल 30 मिनट में यूट्यूब पर ट्रेलर ने 5 लाख से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए, और कमेंट सेक्शन में फैंस ने तारीफों की बाढ़ ला दी.;
बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला ट्रेलर आखिरकार शुक्रवार की सुबह रिलीज़ हो गया, और इसके साथ ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में हलचल मच गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह हाई-ऑक्टेन जासूसी थ्रिलर फिल्म दर्शकों को एक ऐसे वॉर में ले जाती है, जहां देशभक्ति और रहस्य एक साथ टकराते हैं. ट्रेलर में सबसे खास बात है दो बड़े सुपरस्टार्स का आमना-सामना ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर. ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर और देशभक्ति से भरपूर टोन के साथ होती है, जहां दोनों लीड किरदार ऋतिक और एनटीआर भारतीय जासूसों के रूप में अपनी शपथ लेते हैं.
ऋतिक रोशन अपने बेस्ट किरदार कबीर के रूप में वापसी करते हैं, जो भारत के लिए अपना नाम, पहचान और अस्तित्व तक छोड़ देता है. वहीं दूसरी तरफ, जूनियर एनटीआर का किरदार भी कुछ कम नहीं – वह कसम खाता है कि जो दूसरे नहीं कर सकते, वो वह करेगा. हालांकि दोनों 'भारत पहले' की विचारधारा को मानते हैं, फिर भी ट्रेलर में दिखता है कि किसी रहस्यमय कारणवश, अब वे एक-दूसरे को खत्म करने की ठान चुके हैं.
कियारा आडवाणी का नया अंदाज़
फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक अहम भूमिका में हैं. ट्रेलर में वह दो रूपों में नजर आती है. कभी ऋतिक के साथ रोमांटिक अंदाज़ में, तो कभी उनसे सीधी भिड़ंत करती हुई. यह पहली बार है जब कियारा को एक एक्शन पैक्ड भूमिका में देखा जा रहा है और उनके द्वारा किए गए स्टंट और फाइट सीक्वेंस को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। कियारा का यह रूप उनके एक्टिंग करियर के लिए एक नया और सशक्त मोड़ हो सकता है.
आशुतोष राणा की झलक
ट्रेलर में आशुतोष राणा की भी एक झलक मिलती है, जो कबीर के सीनियर और उसके 'हैंडलर' के रूप में सामने आते हैं. एक सीन में वह ऋतिक के चेहरे पर थूकते हुए कहते हैं, 'वो एक सैनिक है...तुम भी एक सैनिक हो और यह वॉर है!' इस डायलॉग में फिल्म का टोन छिपा है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, एक देश और विचारधाराओं की टक्कर है.
ट्रेलर पर दर्शकों की रिएक्शन
'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया. केवल 30 मिनट में यूट्यूब पर ट्रेलर ने 5 लाख से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए, और कमेंट सेक्शन में फैंस ने तारीफों की बाढ़ ला दी. कुछ यूज़र्स ने लिखा, 'बॉलीवुड वापस आ गया है!.' दूसरे ने कहा, 'यह ऑरा वर्सेज ऑरा है.' एक ने कहा, 'दोनों सुपरस्टार और दोनों ही तबाही... ऋतिक सर और एनटीआर सर.' एक अन्य ने कहा, 'दो दिग्गज...एक वॉर...बस रोंगटे खड़े हो गए!.' इन रिएक्शन से साफ़ है कि 'वॉर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इवेंट है ऐसा सिनेमाई अनुभव जो दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर देगा.
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के बहुचर्चित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ही 'एक था 'टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं. अब 'वॉर 2' के बाद दर्शक 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'अल्फा' जैसी अगली किश्तों का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार 'वॉर 2' को हिंदी, तेलुगु और तमिल तीनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे यह देश के हर कोने में पहुंच सके. फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के साथ एक मेगा रिलीज़ की योजना है.