Begin typing your search...

Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, Saiyaara ने Rocky Aur Rani को पछाड़ा; कमाए इतने करोड़

'सैयारा' ट्रेंड दिखा रही है. सोशल मीडिया पर फ़िल्म को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. दर्शक न केवल इसकी स्टोरी, म्यूजिक और एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं.

Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, Saiyaara ने Rocky Aur Rani को पछाड़ा; कमाए इतने करोड़
X
( Image Source:  Instagram : aneetpadda_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 July 2025 1:01 PM IST

बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कहानियां बहुत आती-जाती हैं, पर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं और निर्देशक मोहित सूरी की 'सैयारा' उन्हीं में से एक बन चुकी है. यह फिल्म न केवल सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों को खींच रही है, बल्कि वीकेंड के कामकाजी दिनों में भी अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दे रही.

फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर सफर धीमा नहीं पड़ा है. Sacnilk की ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक ₹170.36 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. गुरुवार को अकेले इसने ₹16.61 करोड़ की कमाई की, जो पिछले दिन से थोड़ी कम तो ज़रूर है, लेकिन यह बताता है कि फिल्म अभी भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है.

आलिया की फिल्म को पछाड़ा

खास बात यह है कि इस शुक्रवार कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है, जिससे 'सैयारा' को अपने दूसरे वीकेंड में भी कमाई के लिहाज़ से लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. इस बीच फिल्म ने करण जौहर की चर्चित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसका कुल कलेक्शन ₹153.55 करोड़ था. यानि, Saiyaara अब न केवल कमर्शियल रूप से सफल है, बल्कि यह अब मॉडर्न रोमांटिक क्लासिक्स की कैटेगिरी में भी गिनी जा रही है.

छा गए मोहित सूरी

फिल्म की स्टोरी, म्यूजिक कृष कपूर (अहान पांडे) और राइटर वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की मुलाकात से शुरू होती है दो अलग-अलग दुनिया, लेकिन एक जैसी फीलिंग्स दोनों के बीच एक खूबसूरत लव स्टोरी पनपती है, मोहित सूरी, जो पहले भी 'आशिकी' 2, 'एक विलेन' और 'कलयुग' जैसी भावनात्मक गहराई वाली फिल्में दे चुके हैं, एक बार फिर अपनी स्पेसिफिक स्टाइल में लव, दर्द, और आत्मा के जुड़ाव को परदे पर उतार लाए हैं.

#SaiyaaraLoveStory ट्रेंड

जिस फिल्म का दूसरा हफ्ता कमज़ोर हो जाता है, वहां 'सैयारा' उलट ट्रेंड दिखा रही है. सोशल मीडिया पर फ़िल्म को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. दर्शक न केवल इसकी स्टोरी, म्यूजिक और एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं, बल्कि फिल्म के डायलॉग और सीन्स को भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #SaiyaaraLoveStory ट्रेंड करता रहा है.

डायरेक्टर ने कहा धन्यवाद

फिल्म की सफलता के बीच मोहित सूरी ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'संदीप, @imvangasandeep, 'सैयारा' का खुलकर सपोर्ट करने और उसमें अपना उदार विश्वास व्यक्त करने वाले पहले व्यक्ति होने के लिए आपका धन्यवाद. यह एक ऐसे फ़िल्म निर्माता की ओर से आई दुनिया के लिए बहुत मायने रखती है, जिसके काम की मैं दिल से तरीद करता हूं.'

bollywood
अगला लेख