Bigg Boss 19 बना अब तक का सबसे महंगा शो, हर वीकेंड का इतने करोड़ चार्ज करेंगे Salman Khan, नए होस्ट भी शामिल
सलमान खान सालों से इस शो की पहचान बन चुके हैं, और चाहे शो टीवी पर हो या ओटीटी पर, उनकी मौजूदगी दर्शकों को बांधे रखती है. मेकर्स को भरोसा है कि इस बार भी सलमान अपनी ‘वीकेंड का वार’ स्टाइल से कंटेस्टेंट्स को न केवल आइना दिखाएंगे, बल्कि शो में ड्रामा और टीआरपी का तड़का भी लगाएंगे

टीवी और ओटीटी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर वापसी को तैयार है. लेकिन इस बार कुछ बिल्कुल अलग अंदाज़ में. 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 30 अगस्त को जियो सिनेमा पर होने जा रहा है, और इस सीज़न को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर प्रोमो जारी नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों और भरोसेमंद रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार का सीज़न न केवल शो के इतिहास में सबसे लंबा होगा, बल्कि इसकी प्रेजेंटेशन, प्लेटफ़ॉर्म और होस्टिंग पैटर्न में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
फीस बनी सुर्ख़ियों का केंद्र
हर बार की तरह इस बार भी चर्चा का बड़ा विषय हैं सलमान खान, जो 'बिग बॉस' के चेहरे बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार शो के पहले तीन महीनों तक मेजबानी करेंगे, जिसके लिए उन्हें हर वीकेंड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही है. अगर यह आंकड़ा सही है, तो इस बार सलमान की कुल फीस 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीज़न यानी ‘बिग बॉस 18’ में सलमान को लगभग 250 करोड़ रुपये और ‘बिग बॉस 17’ में करीब 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था लेकिन वे दोनों संस्करण टीवी के लिए बनाए गए थे. इसके उलट, बिग बॉस 19 एक डिजिटल-प्रथम (Digital-First) शो है, जो पहले जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा, और उसके लगभग 90 मिनट बाद एपिसोड को टीवी चैनल कलर्स पर दिखाया जाएगा.
ओटीटी + टीवी का हाइब्रिड मॉडल
‘बिग बॉस 19’ को मेकर्स एक एक्सपैंडेड ओटीटी वर्ज़न के तौर पर पेश कर रहे हैं. यानी यह न केवल स्ट्रीमिंग के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है, बल्कि इसमें डिजिटल दर्शकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कंटेंट भी पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, शो के प्रोमो की शूटिंग 21 जुलाई को मुंबई में दोपहर 2 बजे से लेकर आधी रात तक की गई, जिसमें सलमान खान पूरी एनर्जी के साथ शामिल हुए. प्रोमो को एक राजनीतिक सेटिंग में फिल्माया गया है, जिसमें 'पावर', 'रणनीति' और 'प्रोटेस्ट' जैसे फैक्ट्स को हाईलाइट किया गया है.
5 महीने तक चलेगा 'बिग बॉस' 19
सूत्रों का कहना है कि यह सीज़न पूरे 5 महीने तक चलेगा, जिसे तीन फेज़ में बांटा गया है. पहले तीन महीने: मेजबानी सलमान खान करेंगे. अगले दो महीने: शो को गेस्ट होस्ट्स द्वारा संभाला जाएगा. वहीं गेस्ट होस्ट की लिस्ट में जिन नामों की चर्चा जोरों पर है, उनमें शामिल हैं- फराह खान, करण जौहर, अनिल कपूर. इस नई होस्टिंग स्ट्रैटेजी को लेकर माना जा रहा है कि यह दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा और साथ ही शो की थकान को भी कम करेगा.
बजट बड़ा नहीं, रणनीति बड़ी
हालाँकि पिछले टीवी सीज़नों की तुलना में बिग बॉस 19 का बजट बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं बताया जा रहा, लेकिन इसकी प्रेजेंटेशन और स्ट्रेटेजी को कहीं अधिक प्रभावशाली और नई दिशा में मोड़ा गया है. एक ओर सलमान खान को 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के लिए जहां करीब 96 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं इस डिजिटल-फर्स्ट हाइब्रिड सीज़न में उनकी फीस पहले से ज़्यादा बताई जा रही है, भले ही कुल एपिसोड्स कम हों. 30 अगस्त को बिग बॉस 19 का प्रीमियर जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सोशल मीडिया पर फैंस की चर्चाए तेज़ होती जा रही हैं. सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि इस बार का घर कैसा होगा, थीम कितनी तीखी होगी और कंटेस्टेंट्स कितने दिलचस्प होंगे.