इस आदमी को जेल में डालो...महिला रिसेप्शनिस्ट पर लात-घूंसे बरसाने वाले वायरल वीडियो पर भड़की Janhvi Kapoor
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब गोकुल झा नामक व्यक्ति अस्पताल में डॉक्टर से मिलने पहुंचा, लेकिन अपॉइंटमेंट न होने की वजह से रिसेप्शनिस्ट ने विनम्रता से उसे रोका. इसपर भड़के झा ने अपना आपा खो दिया और महिला पर टूट पड़ा.

महाराष्ट्र के कल्याण स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ दिनदहाड़े हुई बर्बर मारपीट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घिनौने कृत्य का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग स्तब्ध रह गए. वीडियो में एक व्यक्ति, जिसकी पहचान गोकुल झा के रूप में हुई है, 25 साल की महिला कर्मी पर दौड़ता है, उसे बेरहमी से घूंसे मारता है, बालों से घसीटता है और ज़मीन पर पटकता है मानो वह कोई इंसान नहीं, कोई सामान हो.
इस अमानवीय घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो रीपोस्ट करते हुए कड़े शब्दों में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. जहान्वी ने लिखा, 'इस आदमी को जेल में होना चाहिए. किसी को ऐसा व्यवहार ठीक क्यों लगता है? उसे क्या लगता है कि वह किसी पर ऐसे हाथ उठा सकता है? किस तरह की परवरिश आपको बिना किसी पछतावे, अपराधबोध या मानवता के भाव के ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करती है?.' उन्होंने आगे कहा कि ऐसे व्यवहार की न केवल निंदा होनी चाहिए, बल्कि वह निंदा और भी तीखी, सार्वजनिक और स्पष्ट होनी चाहिए, ताकि समाज में यह मैसेज जाए कि महिलाओं के साथ हिंसा का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
INSTAGRAM : janhvikapoor
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब गोकुल झा नामक व्यक्ति अस्पताल में डॉक्टर से मिलने पहुंचा, लेकिन अपॉइंटमेंट न होने की वजह से रिसेप्शनिस्ट ने विनम्रता से उसे रोका. इसपर भड़के झा ने अपना आपा खो दिया और महिला पर टूट पड़ा. चश्मदीदों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ दिखता है कि झा ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि महिला को बेरहमी से पीटा. भीड़ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है जिनमें शारीरिक हमला, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, और अश्लील भाषा का प्रयोग शामिल हैं.
क्या है घटना का दूसरा पक्ष
बाद में एक अन्य वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया कि हमले से ठीक पहले रिसेप्शनिस्ट ने झा की भाभी को थप्पड़ मारा था, जो डॉक्टर से मिलने आई थी. हालांकि इस वीडियो की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है और न ही यह स्पष्ट है कि वह हमला किस परिस्थिति में हुआ. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.