कभी अकाउंटेंट की जॉब करने वाले Vijay Sethupathi को लगा एक्टिंग का कीड़ा, एक फिल्म का चार्ज करते है 20 करोड़!

साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर विजय सेतुपति अपनी मेहनत और सादगी के लिए जाने जाते हैं. 'मक्कल सेलवन' कहलाने वाले विजय का सफर संघर्षों से भरा रहा. कभी अकाउंटेंट, सेल्समैन और कैशियर का काम करने वाले विजय ने थिएटर से एक्टिंग सीखी और सालों तक छोटे रोल किए. 2010 में 'थेन्मेरकु परुवकात्रु' से उन्हें पहचान मिली. ‘96’, ‘महाराजा’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों से वे सुपरस्टार बने.;

( Image Source:  Instagram: actorvijaysethupathi )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Jan 2026 8:40 AM IST

साउथ स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उन्होंने अब तक कई हिट फ़िल्में दी 'जवान', 'महाराजा', '96', 'पिज़्ज़ा'. विजय तमिल सिनेमा में 'मक्कल सेलवन' के नाम से जाना जाता है, की जिंदगी की कहानी बेहद इंस्पिरेशनल है. उनका असली नाम विजया गुरुनाथा सेतुपति कलिमुथु है, और उनका जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजापालयम में हुआ था.

बचपन में वे राजापालयम में ही पले-बढ़े, लेकिन छठी कक्षा के बाद परिवार के साथ चेन्नई शिफ्ट हो गए. चेन्नई के कोडंबक्कम में एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन वे खुद मानते हैं कि स्कूल के दिनों में वे औसत से नीचे के छात्र थे और न स्पोर्ट्स में रुचि थी, न एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में. 

Instagram: actorvijaysethupathi

16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'नम्मवर' (1994) के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन छोटी हाइट की वजह से रिजेक्ट हो गए. जेब खर्च के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए रिटेल स्टोर में सेल्समैन, फास्ट फूड जॉइंट में कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर. फिर, धनराज बैद जैन कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री ली और अकाउंटेंट के तौर पर काम शुरू किया.

Instagram: actorvijaysethupathi

एक्टर बनने से पहले विजय सेतुपति दुबई में एनआरआई अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे. वहां की जॉब से वे खुश नहीं थे, इसलिए भारत लौट आए. शादी के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें दुबई वापस जाने नहीं दिया क्योंकि वे प्रेग्नेंट थी. फिर उन्होंने इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस ट्राई किया, लेकिन वो फेल हो गया. 

Instagram: actorvijaysethupathi

चेन्नई लौटकर वे थिएटर कंपनी 'कूथु-प-पट्टराई' में अकाउंटेंट बने, जहां वे प्लेज देखते और ऑब्जर्व करते थे. वे बेहद शर्मीले और इंट्रोवर्ट थे, लेकिन एक दिन फैसला किया कि एक्टिंग करके अपनी शर्म को खत्म करेंगे. थिएटर से जुड़े और तीन महीने कोर्स किया. फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर हुई धनुष की 'पुधुपेट्टई' (2006) जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए.

ANI

पांच साल से ज्यादा समय तक माइनर सपोर्टिंग रोल्स में काम किया. निर्देशक बालू महेंद्रा ने उन्हें बताया कि उनका चेहरा फोटोजेनिक है और एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी, जिसने उन्हें प्रोत्साहित किया. आखिरकार, 2010 में फिल्म 'थेन्मेरकु परुवकात्रु' में पहला लीड रोल मिला, जो उनकी ब्रेकथ्रू साबित हुई. 

Instagram: actorvijaysethupathi

विजय सेतुपति की नेट वर्थ की बात करें तो, 2026 में अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार 120 से 140 करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है. वे एक फिल्म का 15-20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 'जवान' (2023) के लिए उन्हें 21 करोड़ मिले थे. कुछ OTT प्रोजेक्ट्स में 50 करोड़ तक की फीस की बातें भी आई हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 50 लाख रुपये के आसपास कमाते हैं.

Instagram: actorvijaysethupathi

उनका अपना प्रोडक्शन हाउस 'Vijay Sethupathi Productions' है, जो 'Orange Mittai' जैसी फिल्में बना चुका है. प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट (चेन्नई में किलपॉक, एननोर, नॉर्थ चेन्नई में घर, कुल वैल्यू 50-100 करोड़ के आसपास), लग्जरी कार्स (BMW 7 Series, Mini Cooper, Toyota Fortuner, Innova) है. 

Similar News