रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani ने Abhay Verma के साथ किया लिपलॉक, फैंस बोले- उई-अम्मा
राशा थडानी और अभय वर्मा की आने वाली फिल्म ‘लाइक लाइका’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पोस्टरों और तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है. इन विजुअल्स में दोनों की केमिस्ट्री बेहद नेचुरल और इंटेंस नजर आ रही है, जिसमें रोमांस और इमोशन साफ झलकता है. सौरभ गुप्ता के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म प्यार और हिंसा के टकराव की कहानी दिखाएगी. भावना तलवार और राघव गुप्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म समर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Laikey Laikaa Poster Out: राशा थडानी (Rasha Thadani) और अभय वर्मा (Abhay Verma) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'लाइक लाइका'. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में कुछ बहुत ही खूबसूरत पोस्टर जारी किए हैं, जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है. इन पोस्टरों और तस्वीरों में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त और नेचुरल दिख रही है कि फैंस इसे देखकर पागल हो रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन में जारी की गई तस्वीरों में राशा और अभय एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में वे दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं, जो देखकर रोमांस की फीलिंग आ जाती है. दूसरी तस्वीर में दोनों अपने हाथों से दिल का शेप बना रहे हैं, जो बहुत क्यूट और दिल छू लेने वाला लगता है. एक और फ्रेम में अभय, राशा को गले लगाए हुए हैं, जिससे उनके बीच की इंटिमेसी और गहरा प्यार साफ झलकता है. ये सारी तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि लोग बार-बार उन्हें देख रहे हैं और कमेंट्स में अपनी तारीफें लुटा रहे हैं.
फिल्म का पोस्टर
इसके अलावा, मेकर्स ने दोनों के अलग-अलग इंडिविजुअल पोस्टर भी रिलीज किए हैं. अभय वर्मा वाला पोस्टर में उनका चेहरा एक दीवार पर ग्राफिटी स्टाइल में बना है, जो बहुत कूल और स्टाइलिश लग रहा है. वहीं राशा थडानी के पोस्टर में उनका चेहरा थोड़ा घूंघट या कुछ कपड़े से ढका हुआ है, जो मिस्टीरियस और शालीनता भरा अहसास देता है. ये पोस्टर फिल्म की थीम को बखूबी दिखा रहे हैं- जहां प्यार के साथ-साथ कुछ इंटेंस और एक्शन भी है.
इस साल होगी रिलीज
'लाइक लाइका' फिल्म को सौरभ गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. यह एक नया टाइप की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें भावनाओं की गहराई के साथ-साथ एक्शन और रोमांस का मिश्रण है. फिल्म की कहानी में प्यार और हिंसा दोनों का टकराव दिखाया जाएगा, जो इसे और भी रोचक बनाता है. पिछले साल जून 2025 में राशा ने अभय के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म का आईडिया हल्का-सा बताया गया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- वह उथल-पुथल है वह शांति है या फिर इसका उल्टा? #LaikeyLaikaa के लिए तैयार हो जाइए, सिनेमाघरों में, गर्मियों 2026!.'
'आजाद' से हुआ था डेब्यू
हाल ही में दोनों कलाकारों को दिल्ली में फिल्म के एक प्रमोशनल गाने की शूटिंग करते देखा गया. वहां वे काफी एंजॉय करते हुए नजर आए. फिल्म को भावना तलवार और राघव गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है, और भावना फैंटम स्टूडियोज में क्रिएटिव रोल भी निभा रही हैं. फिल्म इसी साल के अंत में नहीं, बल्कि समर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राशा थडानी ने अपने करियर की शुरुआत 2025 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' से की थी, जो एक पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी. वहीं अभय वर्मा को आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' में देखा गया था, जो काफी हिट रही. अभी अभय 'किंग' नाम की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं.





