कभी रहते थे चॉल में, 1500 रुपये थी पहली कमाई, आज है करोड़ों में नेटवर्थ

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसने कई 100 करोड़ की फिल्में दी हैं. यह एक्टर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. कभी चॉल में रहने वाला यह एक्टर आज करोड़ों में फीस चार्ज करता है.;

( Image Source:  Instagram/vickykaushal09 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Feb 2025 12:24 PM IST

विक्की कौशल बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. विक्की उन यंग एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्में दी हैं. इनमें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, राजी, संजू, जरा हटके जरा बचके और 'सैम बहादुर' शामिल हैं.

भले ही आज एक्टर करोड़ में फीस चार्ज करते हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें अपने काम के लिए बहुत कम पैसे मिलते थे. विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने अपने स्ट्रग्ल के बारे में बताया, जब वह चॉल में रहते थे. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपनी पहली तनख्वाह के बारे में भी बताया.

चॉल में रहते थे विक्की कौशल

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि वह चॉल में पैदा हुए थे, लेकिन मेरी फैमिली के लिए स्ट्रग्ल ज्यादा था, क्योंकि तब हम बच्चे थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे स्ट्रग्ल को रोमांटिक बनाना पसंद नहीं है, क्योंकि जीवन में हर किसी के पास अपनी-अपनी चुनौतियां होती हैं.

हम सभी को कार्ड का एक अलग सेट मिलता है और जिंदगी का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए. हो सकता है कि मेरी कंडीशन किसी और की तुलना में बेहतर थी और किसी और की मुझसे बेहतर थी. लेकिन आखिर में हमें अपनी सफर का मतलब खोजना होगा.

विक्की कौश की पहली कमाई

विक्की कौशल शुरुआत में थिएटर करते थे. उनका शो सेंट एंड्रयूज या दादर में था. उन्हें इसके लिए चेक मिला था, जिसका अमाउंट 1,500 रुपये था. इस दौरान विक्की प्रोडक्शन में काम करते थे, लेकिन एक्टिंग नहीं करते थे. वह बैकस्टेज में काम करते थे. इतना ही नहीं, विक्की ने बताया कि जब उन्हें चेक मिला था, तो वह बहुत घबरा गए थे, क्योंकि वह ट्रेन से सफर कर रहे थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह चेक की जगह कैश लेकर जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने चेक को र पकड़ रखा था, इस डर से कि कहीं वह खो न जाए.

Similar News