व्हीलचेयर पर दिखी दिग्गज एक्ट्रेस Aruna Irani, बुरी हालत देख फैंस हुए परेशान
दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का व्हीलचेयर पर बैठे, मास्क पहने और हाथ पर पट्टी बांधे हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अरुणा दर्द में होने के बावजूद फिल्म चलती का नाम गाड़ी का मशहूर गाना 'हाल कैसा है जनाब का' गाती हुई सुनाई दे रही थीं. लेकिन अब मुंबई में एक्सपर्ट डॉक्टरों के गाइडडेंस में धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.' हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक एक्सीडेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.;
दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी दो हफ्ते पहले बैंकॉक में गिर गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इलाज के बाद व्हीलचेयर पर और एक हाथ में बैसाखी पकड़े हुए मुंबई मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली एक्ट्रेस की एक चौंकाने वाली तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर सामने आई.
व्हीलचेयर पर बैठे, मास्क पहने और हाथ पर पट्टी बांधे हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर करते हुए, पत्रकार विक्की लालवानी ने एक्सीडेंट की सूचना दी और लिखा, 'अरुणा ईरानी लगभग दो हफ्ते पहले बैंकॉक में गिर गई थीं. ट्रीटमेंट के बाद, एक्ट्रेस व्हीलचेयर और बैसाखी तक ही सीमित थी. कुछ आराम के बाद, वह भारत लौट आईं. वह बहुत दर्द में थीं दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का व्हीलचेयर पर बैठे, मास्क पहने और हाथ पर पट्टी बांधे हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अरुणा दर्द में होने के बावजूद फिल्म चलती का नाम गाड़ी का मशहूर गाना 'हाल कैसा है जनाब का' गाती हुई सुनाई दे रही थीं. लेकिन अब मुंबई में एक्सपर्ट डॉक्टरों के गाइडडेंस में धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.' हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक एक्सीडेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.
500 से अधिक फिल्मों किया काम
वीडियो में अरुणा ईरानी दर्द में होने के बावजूद फिल्म चलती का नाम गाड़ी का मशहूर गाना 'हाल कैसा है जनाब का' गाती हुई सुनाई दे रही थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें ज्यादातर सपोर्टिव रोल हैं. उन्हें पढ़ाई का शौक था और वह डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थी. हालांकि, फाइनेंसियल प्रॉब्लम के कारण, उनका परिवार अपने सभी बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं था, और उन्हें छठी क्लास के बाद उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा.
परेशान हुए फैंस
60 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली अरुणा फिल्म गंगा-जमुना में नजर आई थी. इसके बाद उन्हें 'अनोखी रात', 'याराना', 'दो आंखें बारह हाथ', 'मन मंदिर', 'मवाली' और हमजोली समेत कई फिल्मों में नजर आईं. 78 वर्षीय एक्ट्रेस को व्हीलचेयर में देखकर उनके फैंस चिंता जाता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.