Tara Sutaria को AP Dhillon संग देख दुखी नहीं खुश थे Veer Pahariya, Orry ने पोस्ट शेयर कर खोल दी पोल, देखें Video

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों तारा सुतारिया और AP ढिल्लों को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन अब इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. जहां कॉन्सर्ट के बाद तारा और एपी को देख वीर के अनकंफर्टेबल वाले रील जमकर वायरल हुए थे, लेकिन Orry के एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीर दोनों को एक-साथ देख बेहद खुश थे.;

( Image Source:  instagram-@orry )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Jan 2026 9:35 AM IST

इन दिनों बॉलीवुड में सिर्फ तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की ब्रेकअप की खबरों ने तहलका मचा दिया है. महज कुछ महीनों की डेटिंग और फिर कपल के सैपरेशन ने सभी को चौंका दिया. इस बीच जहां तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का प्रमोशन किया. वहीं, वीर भी पहली बार पब्लिक में स्पॉट हुए.

दरअसल दोनों के ब्रेकअप की वजह एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट बताया जा रहा है. जहां तारा संग एपी की नजदीकियां देख भीड़ में खड़े वीर पहाड़िया काफी अपसेट नजर आए, जिसके वीडियो जमकर ऑनलाइन वायरल हुए थे. अब इस बीच orry का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो इस कहानी को अलग ही एंगल देता है. जहां वीर तारा और सिंगर को देख दुखी नहीं बल्कि खुश थे.

दुखी नहीं खुश थे Veer Pahariya

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद हर जगह सोशल वीर पहाड़िया के तारा और सिंगर को देख अनकंफर्टेबल और दुखी होने के रील जमकर वायरल किए गए, वहीं अब orry का यह वीडियो कुछ और ही दिखा रहा है. इस वीडियो में वीर पहाड़िया कॉन्सर्ट में खूब इन्जॉय करते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई शिकंज नहीं है. इतना ही नहीं, orry ने वीडियो में लिखा भी है कि 'जो मीडिया आपको नहीं दिखाएगा' .

क्या ब्रेकअप तय था?

वीर और तारा के अलग होने का कारण एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में दोनों की नजदीकियां बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस मुद्दे पर दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है और सोशल मीडिया पर इस बात का हल्ला मच गया है कि यह ब्रेकअप पहले से ही तय था.

तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का सॉन्ग

दरअसल कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के बीच 'थोड़ी सी दारू' गाने के दौरान नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों की केमिस्ट्री देख हर कोई दंग था. वहीं से सोशल में अफवाहें उड़ने लगी थी कि शायद दोनों के बीच कुछ है. जुलाई में सॉन्ग रिलीज हुआ और फिर अगस्त में वीर और तारा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. इसके बाद दिसंबर में एपी के कॉन्सर्ट के महज कुछ दिनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Similar News