Begin typing your search...

कौन हैं Owen Cooper?16 साल की उम्र में Golden Globes अवार्ड जीतकर रचा इतिहास, स्पीच ने जीता दिल

11 जनवरी 2026 को हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 16 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रच दिया. नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'एडोलसेंस' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता और इस कैटेगरी में सबसे कम उम्र के विनर बन गए. उन्होंने 2010 में 20 साल की उम्र में जीतने वाले क्रिस कोल्फर का रिकॉर्ड तोड़ा.

कौन हैं Owen Cooper?16 साल की उम्र में Golden Globes अवार्ड जीतकर रचा इतिहास, स्पीच ने जीता दिल
X
( Image Source:  Instagram: owencoooper )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Jan 2026 8:55 AM IST

हाल ही में, यानी 11 जनवरी 2026 को हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना. 16 साल के यंग एक्टर ओवेन कूपर (Owen Cooper) ने नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'एडोलसेंस' में अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए बेस्ट बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता. इस जीत के साथ वे इस कैटेगरी में सबसे कम उम्र के विनर बन गए. पहले यह रिकॉर्ड ग्ली फेमस क्रिस कोल्फर के नाम था, जिन्होंने 2010 में 20 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था. ओवेन ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही, वे अब तक के दूसरे सबसे कम उम्र के पुरुष गोल्डन ग्लोब विनर भी बन गए हैं. सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड अभी भी रिकी श्रोडर के पास है, जो 9 साल की उम्र में 1980 में फिल्म 'द चैंप' के लिए एक स्पेशल न्यू स्टार कैटेगरी में जीते थे.

ओवेन ने इस अवार्ड के लिए कई बड़े नामों को पीछे छोड़ा. उनके सामने थे: बिली क्रूडप (द मॉर्निंग शो), वाल्टन गोगिन्स और जेसन आइज़ैक (द व्हाइट लोटस), ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस) और उनकी ही सीरीज 'एडोलसेंस' से एशली वाल्टर्स. जीतने के बाद स्टेज पर ओवेन बहुत खुश और थोड़े हैरान नजर आए. उन्होंने अपना स्पीच बहुत प्यार से दिया. वे बोले, 'यहां गोल्डन ग्लोब्स पर खड़े होना बिल्कुल भी सच नहीं लग रहा. मेरे और मेरे परिवार ने एक कमाल का सफर तय किया है. हम हमेशा-हमेशा इन सब लोगों के आभारी रहेंगे जिन्होंने मेरी मदद की.'

खुद के बारें में क्या सोचते थे ओवेन

उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत के बारे में भी बताया. ओवेन ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि या तो वे अच्छे होंगे या बहुत बुरे, लेकिन उन्होंने हिम्मत करके ड्रामा क्लास जॉइन कर ली. वहां वे इकलौते लड़के थे, इसलिए शुरू में बहुत शर्मिंदगी हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए. ओवेन ने आगे कहा, 'मैं अभी भी बस एक स्टूडेंट हूं मैं हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं. आज भी मैं उन बड़े-बड़े लोगों से सीख रहा हूं जिन्होंने मुझे इंस्पायर किया. जो कुछ भी हो रहा है, वो सच में हैरान करने वाला है.' अभी ओवेन वार्नर ब्रदर्स की आने वाली फिल्म 'वुथरिंग हाइट्स' में काम कर रहे हैं, जिसमें जैकब एलोर्डी और मार्गोट रॉबी उनके साथ हैं.

ओवेन की शानदार स्पीच

अपने स्पीच को उन्होंने बहुत पॉजिटिव तरीके से खत्म किया. वे बोले, '2026 का स्वागत है आप कभी अकेले नहीं चलेंगे.' (यह लाइन उन्होंने अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम लिवरपूल एफसी के मशहूर गाने 'You'll Never Walk Alone' से ली है, जो उनके फैन होने का सबूत है!) 'एडोलसेंस' सीरीज की बात करें तो ओवेन ने इसमें 13 साल के जेमी मिलर का रोल प्ले किया था. कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसका 13 साल का बेटा अपने क्लासमेट की हत्या के शक में गिरफ्तार हो जाता है. यह सीरीज बहुत इमोशनल और गहरी है, जिसमें स्टीफन ग्राहम ने जेमी के पिता का रोल किया है. पिछले साल यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेजी सीरीज बन गई थी. पहले से ही ओवेन ने सितंबर में एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था, जब वे एक्टिंग का अवार्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के मेल एक्टर बन गए थे.

अगला लेख