Begin typing your search...

Golden Globe Awards 2026: वन बैटल आफ्टर अनदर का दबदबा, टीवी के साथ पहली बार पॉडकास्ट को मिला सम्मान; देखें विनर्स लिस्ट

12 जनवरी 2026 को लॉस एंजिल्स के बेवरली हिल्टन होटल में 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का ग्रैंड इवेंट हुआ. इस साल फिल्मों और टीवी शोज़ के साथ पहली बार पॉडकास्ट कैटेगरी को भी सम्मानित किया गया. कॉमेडियन निकी ग्लेज़र ने दूसरी बार होस्टिंग कर अपने मजेदार अंदाज़ से समां बांधा. ‘One Battle After Another’ ने 9 नॉमिनेशन के साथ सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते, जबकि टिमोथी चालमेट को पहला गोल्डन ग्लोब मिला.

Golden Globe Awards 2026: वन बैटल आफ्टर अनदर का दबदबा, टीवी के साथ पहली बार पॉडकास्ट को मिला सम्मान; देखें विनर्स लिस्ट
X
( Image Source:  X: @ruddhler )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Jan 2026 8:35 AM

Golden Globe Awards 2026: 12 जनवरी 2026 को लॉस एंजिल्स के बेवरली हिल्टन होटल में 83वां गोल्डन ग्लोब अवराद इवेंट बहुत धूमधाम से शुरू हुआ. इस साल हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों, टीवी शो और पहली बार पॉडकास्ट को सम्मानित किया गया. कॉमेडियन निकी ग्लेज़र ने दूसरी बार होस्टिंग की और मजेदार अंदाज में सबको हंसाया. इस साल कई फिल्में और शो खास चर्चा में रहे.

वन बैटल आफ्टर अनदर (One Battle After Another) ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (9) जीते और कई बड़े अवार्ड अपने नाम किए. मार्टी सुप्रीम (Marty Supreme) और सिनर्स (Sinners) भी बहुत मजबूत दावेदार थे. यहां मेजर विनर्स की पूरी लिस्ट है (कुछ कैटेगिरी अभी भी अपडेट हो रही हैं)

फिल्म कैटेगिरी (मेजर विनर्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेयाना टेलर - वन बैटल आफ्टर अनदर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्टेलन स्कार्सगार्ड - सेंटिमेंटल वैल्यू

बेस्ट एक्टर - म्यूजिकल और कॉमेडी फिल्म - टिमोथी चालमेट - मार्टी सुप्रीम

(टिमोथी को यह उनका पहला गोल्डन ग्लोब मिला, और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का भी शुक्रिया अदा किया!)

बेस्ट एक्ट्रेस - म्यूजिकल और कॉमेडी फिल्म - रोज़ बायरन - इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू

(रोज़ ने कहा कि फिल्म सिर्फ 25 दिनों में बनाई गई थी, फिर भी इतना बड़ा अवार्ड!)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- पॉल थॉमस एंडरसन - वन बैटल आफ्टर अनदर

(यह फिल्म की दूसरी बड़ी जीत थी!)

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग - 'गोल्डन' - के-पॉप डेमन हंटर्स (यह गाना काफी पॉपुलर रहा!)

बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक - लुडविग गोरान्सन - सिनर्स

अन्य मेजर विनर्स

बेस्ट ड्रामा फिल्म - सिनर्स

बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी फिल्म- वन बैटल आफ्टर अनदर या मार्टी सुप्रीम (बहुत कड़ी टक्कर)

टीवी कैटेगिरी

बेस्ट ड्रामा सीरीज - द डिप्लोमैट

बेस्ट कॉमेडी/म्यूजिकल सीरीज- एबॉट एलीमेंट्री

बेस्ट लिमिटेड सीरीज - एडोलसेंस

बेस्ट एक्टर - ड्रामा - नोआ वाइल फॉर द पिट

बेस्ट एक्ट्रेस - कॉमेडी/म्यूजिकल फॉर जीन स्मार्ट - हैक्स

बेस्ट एक्टर - कॉमेडी/म्यूजिकल फॉर सेठ रोजेन - द स्टूडियो

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी) ओवेन कूपर फॉर 'एडोलसेंस'

न्यू अवार्ड - बेस्ट पॉडकास्ट विनर - गुड हैंग विद एमी पोहलर (एमी पोहलर के साथ अच्छा समय बिताना)

यह साल हॉलीवुड के लिए काफी रोमांचक रहा. 'वन बैटल आफ्टर अनदर' ने कई कैटेगिरी में दबदबा बनाया, जबकि मार्टी सुप्रीम और सिनर्स ने भी बड़े नाम कमाए. अब सभी की नजरें ऑस्कर पर हैं, जहां ये फिल्में और कलाकार फिर से कड़ी टक्कर करेंगे.

अगला लेख