मेरी तो इज्जत तुम... वन्नू द ग्रेट पहुंची हिंदू रक्षा दल के पास, खोली Mani Meraj की पोल

Mani Meraj इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर पर उनकी को-स्टार वन्नू द ग्रेट ने आरोप लगाया है कि वह उनके साथ शादी रचाकर भाग गए हैं. इतना ही नहीं, यूट्यूबर से जुड़े कई खुलासे भी किए हैं. अब वन्नू हिंदू रक्षा दल के पास के पास मदद के लिए पहुंच गई हैं.;

( Image Source:  Instagram- @manimeraj09 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Sept 2025 2:14 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से अपने गानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती है. लेकिन इस बार सुर्खियों में न गाना है, न फिल्म बल्कि एक विवाद है जिसने पूरे माहौल को गरमा दिया है. दरअसल एक्टर और यूट्यूबर मनी मेराज पर एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट ने गई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

उन्होंने बताया कि मनी मेराज से उनकी शादी हो चुकी है. इतना ही नहीं, वह अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे. साथ ही, मनी के कई अवैध संबंध भी हैं और अब उनके घरवाले उन्हें अपनाने को तैयार नहीं है. वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है, जहां वन्नू द ग्रेट ने हिंदू रक्षा दल से मदद मांगी है. 

Full View

हिंदू रक्षा दल से मांगी मदद

वन्नू द ग्रेट हाल ही में 'हिंदू रक्षा दल' के मंच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि मनी मेराज ने न सिर्फ उन्हें धोखा दिया बल्कि उनकी इज्जत भी लूटी. वन्नू का आरोप था कि मनी मेराज ने सोचा कि वो भी बाकी लड़कियों की तरह चुप रह जाएंगी. लेकिन उन्होंने सामने आकर अपनी कहानी बताने का साहस किया.

धर्म पर भी उठाए सवाल

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वन्नू द ग्रेट ने मनी मेराज पर सीधा धर्म से जुड़ा आरोप भी लगाया. वायरल वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि 'मनी मेराज जैसे शख्स ने यह साबित कर दिया कि मुसलमान लड़कियों के साथ क्या कर रहे थे और आगे भी क्या करते अगर मैं सामने न आती.' उनके इस बयान के बाद विवाद और गहरा हो गया है, क्योंकि अब यह मामला निजी आरोपों से आगे बढ़कर धार्मिक रंग ले चुका है.

सोशल मीडिया पर वीडियो का तूफान

यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. कोई वन्नू का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें ही गलत ठहरा रहा है. एक यूजर ने लिखा 'ये सब तुम्हारा पर्सनल मामला है. इसमें लोग क्या करेंगे.' वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'मनी मेराज को गिराने वाली.' कुछ यूजर्स तो वन्नू पर ही सवाल उठा रहे हैं कि वो सिर्फ मनी मेराज की छवि खराब करने के लिए यह सब कर रही हैं. वहीं, मनी मेराज के फैंस लगातार उनके बचाव में उतर आए हैं और कह रहे हैं कि आरोप सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश है.

मनी मेराज की चुप्पी और उठते सवाल

पूरा विवाद सोशल मीडिया पर गर्म है लेकिन मनी मेराज ने अब तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनकी चुप्पी लोगों के बीच और सवाल खड़े कर रही है. कई लोग मानने लगे हैं कि अगर वो निर्दोष होते तो अब तक सामने आकर सफाई जरूर देते. वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थकों का कहना है कि मनी मेराज इस विवाद को हवा नहीं देना चाहते इसलिए शांत हैं.

Similar News