15 साल बाद लौट रही हैं 'तुलसी' उर्फ Smriti Irani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 से लीक हुआ फर्स्ट लुक
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पंडित की बेटी होती है और एक बड़े बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर से शादी करती है. यह शो भारतीय परिवार, रिश्तों, परंपराओं और मूल्यों पर आधारित था.;
भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर वापस लौट रहा है और इस बार भी इस शो में वही चेहरा नज़र आने वाला है, जिससे यह शो जुड़ गया था स्मृति ईरानी. जी हां, एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में स्मृति छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के इस रीबूट शो का पहला लुक लीक हो गया. लीक हुई तस्वीर में स्मृति पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रही हैं – उन्होंने मैरून रंग की जरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, बड़ी लाल बिंदी लगाई है और पारंपरिक मंदिर के गहनों के साथ काले मोतियों वाला मंगलसूत्र भी पहना हुआ है. यह पूरा लुक ‘तुलसी’ की उसी इमेज को वापस लाता है, जिसे दर्शकों ने सालों तक अपना माना था.
15 साल बाद वापसी
स्मृति ईरानी अब देश की राजनीति में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन टीवी दर्शकों के लिए वह आज भी 'तुलसी' ही हैं. यह रीबूट शो उनके एक्टिंग करियर की 15 साल बाद वापसी है. फैंस उन्हें फिर से टीवी स्क्रीन पर देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. कुछ दिन पहले स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा, '25 साल पहले, एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपचाप अनगिनत लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन गई. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं था - यह भावना, याद, अनुष्ठान था. एक ऐसा समय जब परिवार सब कुछ छोड़कर एक साथ बैठते थे... रोते थे, हंसते थे, उम्मीद करते थे. हर उस दर्शक को धन्यवाद जिन्होंने तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाया - यह सफ़र सिर्फ़ मेरा नहीं था... यह हमारा था... और हमेशा रहेगा.'
शो की लोकप्रियता
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पंडित की बेटी होती है और एक बड़े बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर से शादी करती है. यह शो भारतीय परिवार, रिश्तों, परंपराओं और मूल्यों पर आधारित था और हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ गया था. इस शो ने 6 साल तक लगातार टेलीविजन रेटिंग्स में टॉप टीआरपी बनाए रखा था और करीब 1800 से भी अधिक एपिसोड ब्रॉडकास्ट हुए थे. इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी और 6 नवंबर 2008 को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ.
रीबूट में कौन-कौन लौट रहा है?
इस शो ने न केवल स्मृति ईरानी को एक घरेलू नाम बनाया, बल्कि एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए भी यह एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ. यह शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में हमेशा एक खास जगह रखेगा. खबर है कि इस बार भी स्मृति ईरानी तुलसी के अपने मशहूर किरदार में लौट रही हैं, जबकि अमर उपाध्याय फिर से मिहिर विरानी के रूप में नज़र आएंगे. दर्शक इन दोनों को एक साथ फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. पहले इस शो का प्रीमियर 3 जुलाई 2025 को तय किया गया था, लेकिन अब खबर है कि प्रोडक्शन में थोड़ी देरी हो गई है. नई तारीख की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.