TRP Report: उड़ने की आशा शो की गिरी रेटिंग, टॉप 3 में अनुपमा

टीआरपी की रिपोर्ट में इस बार उड़ने की आशा शो की रेटिंग में मामूली से गिरावट देखने को मिली है. वहीं, दूसरी ओर रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की रेटिंग काफी समय से गिर रही थी, लेकिन अब यह शो दोबारा से चार्ट में ऊपर आ रहा है, जिसके चलते अब यह शो टॉप 3 की लिस्ट में शामिल हो चुका है.;

( Image Source:  Instagram/rupaliganguly )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Jan 2025 10:47 AM IST

टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 2024 कई हिट टेलीविजन शो जैसे अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में के लिए किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था. ये शो काफी समय से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहे थे, जिसके बाद उनकी रैंकिंग में गिरावट आई. जहां अब टीआरपी रिपोर्ट में रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की रेटिंग में उछाल देखने को मिला है और कई अन्य शो की रेटिंग में भी सुधार हुआ है.

उड़ने की आशा सीरियल अपनी कहानी से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस सीरियल में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों लीड रोल निभा रहे हैं. जहां एक बार फिर से उड़ने की आशा चार्ट पर नंबर वन पर है. हालांकि, इस बार शो की रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई है. जहां पिछली रिपोर्ट में उड़ने की आशा को 2.6 रेटिंग मिली थी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल अपनी दूसरी पोजीशन और रेटिंग्स पर कायम है. शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में हैं. जहां अब कहानी में अभीरा और अरमान के बीच दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते यह सीरियल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

अनुपमा

आखिरकार अनुपमा सीरियल इस हफ्ते की टीआरपी चार्ट में टॉप 3 पर है. जहां पिछले कुछ हफ्तों से रूपाली गांगुली का शो चौथे नंबर पर था. हालांकि, ऐसा लगता है कि दर्शकों को अब शो में लव ट्राएंगल, ट्विस्ट और नए चेहरे पसंद आ रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी रैंकिंग में उछाल आया है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहने वाली एडवोकेट अंजलि अवस्थी शो की रैकिंग गिर गई है. इसके चलते यह शो चौथे नंबर पर है. शो में श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा मेन एक्टर्स हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इस गिरती रैंकिंग के चलते शो में कुछ बदलाव किया जाएगा या नहीं?

गुम है किसी के प्यार में

कई हफ्तों से यह शो पांचवे नंबर पर है. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो जल्द ही लीप लेने वाला है. हालांकि, मौजूदा कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

Similar News