Tripti Dimri ने किया रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को विश, शेयर की रोमांटिक फोटो

Tripti Dimri काफी लंबे समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका नाम सैम मर्चेंट से जोड़ा जाता है. हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों की फोटोज सब कुछ बयां कर देती हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Jan 2025 12:56 PM IST

तृप्ति डिमरी ने एक बार फिर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है, क्योंकि उन्होंने अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को उनके बर्थडे पर विश किया. तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर कुछ अनदेखी फोटो शेयर कर एक छोटा सा नोट लिखा. ये उनकी घूमने की फोटोज हैं, जहां दोनों सनग्लासेस पहने सेल्फी के लिए पोज देते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

फोटोज का कोलाज शेयर करते हुए सैम की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की. जहां एक में वह कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी में वह डिस्प्ले पर रखे सिल्वर ज्वेलरी की ओर इशारा कर रहे हैं. इस फोटो पर उन्होंने लिखा 'हैप्पी बर्थडे सैम मर्चेंट (दिल वाला इमोजी) आपको वही प्यार और खुशी वापस मिले जिसकी आप कामना करते हैं.'

 

फिनलैंड में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

तृप्ति और सैम के बीच डेटिंग की खबरें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन उनकी फोटोज यह बयां करती हैं कि दोनों के बीच कुछ है. साथ ही, नए साल में दोनों ने एक-साथ फिनलैंड में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया था. इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक जैसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे. 

कौन हैं सैम मर्चें?

सैम मर्चेंट एक होटलियर हैं और कासा वाटर्स, एक हाई-एंड वीआईपी अकोमोडेशन और एवोर गोवा के फाउंडर हैं. हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. समय के साथ उन्होंने गोवा में लक्जरी बीच क्लब और होटलों में अपने बिजेनस बढ़ाया. इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर उनके 250K से ज्यादा फॉलोअर हैं. 

Similar News