IMDb List: दीपिका और आलिया नहीं, ये एक्ट्रेस है सबसे पॉपुलर, रणबीर कपूर संग इस फिल्म में मचाया था धमाल
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में दीपिका और आलिया शामिल हैं, लेकिन IMDb की लिस्ट कुछ और ही कहती है. इस बार लिस्ट में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, जिसने इस साल 3 फिल्मों में काम किया है.;
हर साल IMDb मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट रिलीज की है. इस साल एक एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और आलिया भट्ट को पीछे छोड़ दिया है. इस एक्टर ने पिछले दो सालों से कई ब्लॉकबस्ट फिल्मों में काम किया है. इस एक्ट्रेस ने इम्तियाज अली से लेकर समीर रेड्डी वांगा के साथ काम किया है.
गुरुवार को IMDb ने 2024 ने टॉप 10 फेमस लिस्ट रिलीज किया है. यह लिस्ट दुनिया भर में IMDb पर 250 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर के पेज व्यू पर के आधार पर बनाई गई है.
ये एक्ट्रेस है सबसे पॉपुलर
साल 2023 में फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया था, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के बूते वह भारत की टॉप स्टार बन गईं. साथ ही, साल 2024 में तृप्ति बैड न्यूज़, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आईं. वहीं, दीपिका पादुकोण टॉप में शामिल हैं. इसके बाद ईशान खट्टर का नाम है.
ये एक्टर्स भी हैं लिस्ट में शामिल
IMDb की इस लिस्ट में शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं. वहीं शोभिता धुलिपाला 5वें और शरवरी 6वें पर हैं. इसके बाद ऐश्वर्या राय फिर आलिया भट्ट 9वें नंबर पर हैं.
कौन हैं तृप्ति डिमरी?
तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मॉम से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में लीड रोल मिला. इसके बाद एक्ट्रेस ने बुलबुल और काला जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता, लेकिन इन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें असली पहचान नहीं मिली. इसके बाद साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने उनकी किस्मत बदल दी. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का उभरता सितारा बना दिया. इसके बाद तृप्ति ने बैक टू बैक बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम किया.