Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट में शामिल हुआ TMKOC की बबिता उर्फ Munmun Dutta का नाम!
इस बार जब शो को लेकर फिर हलचल शुरू हुई, तो फैन्स के बीच यह सवाल तेजी से वायरल हो गया कि क्या मुनमुन दत्ता बिग बॉस हाउस में कदम रखेंगी?. वहीं इससे पहले जादू तेरी नजर फेम एक्ट्रेस ख़ुशी दुबे का नाम सामने आया जो इस शो की मेहमान हो सकती है.;
बिग बॉस 19 की आहट होते ही टीवी गलियारों में चर्चाओं का तूफान उठ चुका है. लेकिन इस बार जो नाम सबसे पहले सुर्खियों में छाया है, वो कोई और नहीं, बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ग्लैमरस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता हैं. सूत्रों की मानें, तो प्रोडक्शन टीम ने मुनमुन को एक बार फिर इस हाई-वोल्टेज रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया . हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें बिग बॉस के लिए न्योता मिला हो. बीते सालों में कई बार कोशिश हुई, लेकिन हर बार उन्होंने से मना कर दिया, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है.
क्या इस बार मुनमुन कहेंगी हां?
इस बार जब शो को लेकर फिर हलचल शुरू हुई, तो फैन्स के बीच यह सवाल तेजी से वायरल हो गया कि क्या मुनमुन दत्ता बिग बॉस हाउस में कदम रखेंगी?. अब तक न तो मुनमुन ने और न ही 'बिग बॉस' टीम ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन पेज और कम्युनिटीज़ पहले से ही थ्योरीज़ से भरे पड़े हैं. कुछ कह रहे हैं 'बबीता जी vs घरवालों की तकरार' देखने लायक होगी तो कुछ को उम्मीद है कि वो शो में अपनी असली पर्सनालिटी दिखा पाएंगी. वहीं इससे पहले जादू तेरी नजर फेम एक्ट्रेस ख़ुशी दुबे का नाम सामने आया जो इस शो की मेहमान हो सकती है.
बिग बॉस 19 होगा या नहीं? सस्पेंस खत्म!
काफी समय तक बिग बॉस के अगले सीज़न को लेकर संदेह बना रहा था. ऐसा कहा जा रहा था कि कलर्स टीवी और प्रोड्यूसर्स के बीच खटपट के कारण शो रद्द हो सकता है. लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आई है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, 'बिग बॉस' 19 की तैयारी ज़ोरों पर है और इसे इस बार एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस कर रहा है और हां, सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि वह जून के आखिर तक प्रोमो शूट करेंगे और शो जुलाई में ऑन-एयर हो सकता है.