Dinesh Lal Yadav को ऐसे मिला 'निरहुआ' का टैग, इस फिल्म से बने भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार

ग़ाज़ीपुर के प्रसिद्ध बिरहा परिवार से ताल्लुक रखने वाले निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बिरहा सिंगर के रूप में की थी. दिनेश लाल यादव सिंगिंग की दुनिया में बढ़ते हुए दिनेश अब फिल्मों में आना चाहते थे. साल 2005 में वह फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई पहुंचे.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Feb 2025 7:30 AM IST

दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), जिन्हें लोग 'निरहुआ' के नाम से भी जानते हैं, एक पॉपुलर भोजपुरी स्टार, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1982 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था. उनकी फिल्में और गाने बहुत ही पॉपुलर हैं, और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक बड़ा नाम कमाया है.

इसके अलावा, वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और कई हिट भोजपुरी गानों के लिए जाने जाते हैं. 'निरहुआ' के नाम से उनका एक अलग ही फैन बेस है. उन्हें 'निरहुआ रिक्शावाला', 'निरहुआ हिन्दुस्तानी', 'पटना से पकिस्तान तक', 'सिपाही', 'राजा बाबू' समेत कई हिट भोजपुरी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

सिंगिंग से शुरुआत 

ग़ाज़ीपुर के प्रसिद्ध बिरहा परिवार से ताल्लुक रखने वाले निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बिरहा सिंगर के रूप में की थी. उन्होंने साल 2003 में अपने करियर का पहला एल्बम 'निरहुआ सटल रहा' गाया था. जो सुपरहिट रहा और इससे उन्हें शुरुआती पहचान और उनका स्क्रीन नाम 'निरहुआ' मिला. 

रहते थे झोपड़पट्टी में

दिनेश लाल यादव ग़ाज़ीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. जहां सिर्फ उनके पिता काम करते थे. ऐसे में उन्होंने पिता का हाथ बटाने की कोशिश की और चले गए कोलकाता जहां उन्हें नौकरी की तलाश में बहुत जूझना पड़ा. यहां तक की उन्हें झोपड़पट्टी में रहना पड़ा. हालांकि जब उन्हें नौकरी ढूढ़ने में सफलता नहीं मिली तब वह अपने गांव वापस आ गए और अपनी बीकॉम की पढाई जारी रखी. इस बीच उन्हें सिंगिंग का खुमार चढ़ा और उन्होंने सिंगर बनने की ठान ली. वह शादी और पार्टियों में गाने लगे जिससे उनके घर के खर्चे पूरे हो जाते थे. 

तोड़े कमाई के रिकॉर्ड 

सिंगिंग की दुनिया में बढ़ते हुए दिनेश अब फिल्मों में आना चाहते थे. साल 2005 में वह फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई पहुंचे जहां एक डायरेक्टर के कहने पर उन्होंने 'चलत मुसफिर मोह लिए रे' फिल्म न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि फिल्म के गाने भी गाए. इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल मिलने लगे लेकिन उन्हें तो लीड रोल चाहिए था. फिर क्या था उन्होंने 'निरहुआ रिक्शावाला' फिल्म की जिसने रातों-रात कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं. अपनी मेहनत के दम पर आज निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं.

Similar News