'Toxic' के लिए 15 करोड़ चार्ज कर रही हैं ये एक्ट्रेस, Alia Bhatt और Kareena Kapoor को भी किया पीछे
रिपोर्ट्स की माने तो 15 करोड़ की फेस चार्ज करने के मामले में कियारा ने भारतीय एक्ट्रेस की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से पीछे हैं. लेकिन हाई फिस के मामले में एक्ट्रेस ने अलिया और करीना को पीछे छोड़ दिया है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म 'फगली' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2016 में फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली, जिसमें उन्होंने साक्षी धोनी का किरदार निभाया था. कियारा आडवाणी ने इसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कबीर सिंह' (2019), 'गुड न्यूज' (2019), 'लक्ष्मी' (2020), और 'शेरशाह' (2021) शामिल हैं.
इस साल की शुरुआत में कियारा को राम चरण के साथ एस शंकर की 'गेम चेंजर' में देखा गया. जो 450 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई और फिल्म के गानों में 75 करोड़ खर्च किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल साबित रही. हालांकि इससे कियारा के स्टारडम में कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली फीमेल स्टार्स में से एक बन गई हैं.
कियारा की भारी फीस
कियारा साउथ सुपरस्टार यश के साथ अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा फिल्म में अपने रोल के लिए 15 करोड़ की भारी फीस ले रही हैं. फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, अच्युत कुमार और अक्षय ओबेरॉय भी हैं. 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे गीतू मोहनदास ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में एक साथ फिल्माई जा रही है.
आलिया-करीना को किया पीछे
हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो 15 करोड़ की फीस चार्ज करने के मामले में कियारा ने भारतीय एक्ट्रेस की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से पीछे हैं. दोनों स्टार्स पर प्रोजेक्ट का 20 करोड़ से ज़्यादा चार्ज करते हैं. 'टॉक्सिक' के साथ कियारा आलिया भट्ट, कृति सनोन और यहां तक कि करीना कपूर जैसी ज़्यादा स्टैब्लिश एक्ट्रेस से भी आगे निकल गई हैं.
प्रेग्नेंसी पर ध्यान दे रही हैं एक्ट्रेस
इस बीच, पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो कियारा ने पिछले महीने अपने पति-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्टर, जो अपकमिंग 'डॉन' 3 में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थी. लेकिन ने कथित तौर पर प्रेग्नेंसी पर फोकस्ड करने के लिए फिल्म से हाथ खींच लिया है.