Begin typing your search...

बांग्लादेशी फिल्म Priyotoma से कॉपी है Sikandar का Zohra Jabeen? यूजर्स ने कहा- बेवकूफ बना रहे हैं

शाकिब की साल 2023 में आई फिल्म 'प्रियोत्तमा' के 'कुर्बानी' सॉन्ग से 'जोहरा जबीन' को कॉपी बताया जा रहा है. हालांकि गाने के बोल और म्यूजिक अलग-अलग है लेकिन सलमान का ड्रेस शाकिब की ब्लैक शेरवानी से मैच हो रही है

बांग्लादेशी फिल्म Priyotoma से कॉपी है Sikandar का Zohra Jabeen? यूजर्स ने कहा- बेवकूफ बना रहे हैं
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 March 2025 3:45 PM IST

सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ट्रैक 'जोहरा जबीन' रिलीज किया है. जिसमें सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और किलर डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छाए हुए हैं, और रश्मिका मंदाना अपनी शानदार डांस से फैंस का दिल जीत रही है.लेकिन नेटिज़ेंस का मानना ​​है कि यह असली नहीं है.

ऐसा लगता है कि एआर मुरुगादॉस निर्देशित यह फिल्म विवादों में घिर गई है, क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि इस गाने का सीक्वेंस सीधे तौर पर बांग्लादेशी फिल्म के सीन्स की कॉपी है. एक्स पर एक पोस्ट में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' के गाने जोहरा जबीन की तुलना बांग्लादेशी एक्टर शाकिब खान के गाने से की गई है.

'कुर्बानी' का कॉपी 'जोहरा जबीन'

एक यूजर ने एक्स हैंडल पर शाकिब और सलमान का गाना एक साथ शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेशी हीरो का कॉपी कर लेता हूं किसिको पता नहीं चलेगा.' बता दें कि शाकिब की साल 2023 में आई फिल्म 'प्रियोत्तमा' के 'कुर्बानी' सॉन्ग से 'जोहरा जबीन' को कॉपी बताया जा रहा है. हालांकि गाने के बोल और म्यूजिक अलग-अलग है लेकिन सलमान का ड्रेस शाकिब की ब्लैक शेरवानी से मैच हो रही है साथ सलमान और शाकिब के डांस मूव्स भी मैच कर रहे है.

यूजर्स का रिएक्शन

जिसे देखने के बाद यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'दोनों के कपड़े तक कॉपी है.' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड में सलमान के कितने बुरे दिन आ गए है.' एक अन्य ने कहा, 'फैक्ट को चेक करो किया ये बात सही है सिर्फ कोरियोग्राफी कॉपी हुई है या पूरी फिल्म वो कॉपी है.' एक का कहना है कि ऑरिजनल बोलकर बेवक़ूफ़ बना रहे हैं.'

30 मार्च को होगी रिलीज

हाल ही सिकंदर के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. जिन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिकंदर का एक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, '30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में मिलते हैं! #सिकंदर#साजिद नाडियाडवाला की #सिकंदर @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित.' फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना भी हैं.

salman khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख