The Raja Saab Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले दिन 54 करोड़ के करीब ओपनिंग

प्रभास की मचअवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी भाषाओं में करीब 45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि पेड प्रीव्यू शो मिलाकर कुल ओपनिंग लगभग 54.15 करोड़ रुपये रही. तेलुगु भाषा में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं हिंदी और तमिल में एवरेज प्रदर्शन रहा.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Jan 2026 8:20 AM IST

The Raja Saab Collection Day 1: प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म 'द राजा साहब' (The Raja Saab) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसका लोगों को काफी इंतजार था. 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने के बाद पहले ही दिन से यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है. सैकनिल्क जैसी वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं (तेलुगु, हिंदी, तमिल आदि) को मिलाकर पहले दिन करीब 45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.

अगर हम इसमें गुरुवार को हुए पेड प्रीव्यू शो (जिनसे लगभग 9.15 करोड़ रुपये आए थे) को भी जोड़ दें, तो कुल ओपनिंग कलेक्शन 54.15 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाता है. यह एक बहुत ही शानदार शुरुआत मानी जा रही है, खासकर इसलिए क्योंकि यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी जैसी अलग जॉनर की है, जहां आमतौर पर इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं होती. 

तेलुगु भाषा में रही पहले दिन हिट  

फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाल तेलुगु भाषा में किया. तेलुगु राज्यों में पहले दिन थिएटर्स में औसतन 57.16% सीटें भरी हुई थी. सुबह के शो: लगभग 51% ऑक्यूपेंसी, दोपहर के शो: करीब 51%, शाम के शो: 58% के आसपास, रात के शो- सबसे धमाकेदार 69% से ज्यादा. यह दिखाता है कि दिन चढ़ने के साथ-साथ तेलुगु दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती गई. खासकर तेलुगु बेल्ट में लोग प्रभास के फैन बेस के कारण बहुत एक्साइटेड थे.

कमजोर रहा हिंदी प्रदर्शन

हिंदी में प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा कुल मिलाकर हिंदी में औसतन 15-16% ऑक्यूपेंसी रही. सुबह के शो में सिर्फ 7-8% लोग आए, लेकिन शाम और रात के शो में सुधार हुआ और यह 21% तक पहुंच गई. तमिल में भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, जहां कुल ऑक्यूपेंसी 22-23% रही और रात के शो में यह 28% के करीब पहुंच गई. कुल मिलाकर, शाम और रात के शो सबसे ज्यादा सफल रहे, और खासकर तेलुगु इलाकों में डॉल्बी सिनेमा जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में भी अच्छी भीड़ दिखी (करीब 25% ऑक्यूपेंसी). 

फिल्म के बारें में 

'द राजा साहब' का निर्देशन मारुति ने किया है. इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और फैंटेसी का मिक्स है, जिसमें प्रभास एक मजेदार, बिंदास और हल्के-फुल्के किरदार में नजर आते हैं. फिल्म को दर्शकों से मिला जुला रेस्पॉन्स मिला है. प्रभास इस रोल में बहुत कम्फर्ट और कॉन्फिडेंट लगे है. उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी, टाइमिंग और चार्म फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. दर्शक उन्हें ऐसे रोल में देखकर मजा लेते हैं, जहां भावनाओं की गहराई से ज्यादा मस्ती और स्टाइल पर फोकस है. हालांकि, फिल्म में कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी धीमी हो जाती है और बार-बार ठहराव आते हैं, जिससे कुछ सीन थोड़े खिंचे-खिंचे लगते हैं. कुल मिलाकर, अगर आप प्रभास के बड़े फैन हैं तो यह फिल्म आपके लिए जरूर देखने लायक है. पहले दिन का कलेक्शन बताता है कि फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है, और वीकेंड पर अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो आगे भी कमाई बढ़ सकती है. 

Similar News