पहला खाना ड्रग्स है.....कानूनी मुसीबत में पड़े Guru Randhava! 'सिरा’ के बोल पर भड़के लोग, अदालत ने भेजा समन

इस शिकायत में सिर्फ गुरु रंधावा ही नहीं, बल्कि कई बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का भी नाम लिया गया है. इनमें एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब, अमेज़न म्यूजिक, इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई इंडिया, वार्नर म्यूजिक इंडिया और अन्य डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जहां यह गाना उपलब्ध है.;

( Image Source:  Youtube : Guru Randhawa )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक गुरु रंधावा इन दिनों बड़े कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. लुधियाना जिले के समराला निवासी राजदीप सिंह मान की ओर से दायर की गई शिकायत के बाद, लुधियाना की एक अदालत ने उन्हें 2 सितंबर को पेश होने के लिए तलब किया है. राजदीप सिंह मान ने अपनी शिकायत में गुरु रंधावा के हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रैक 'सिरा' को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस गाने के बोल अपमानजनक हैं और यह ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं. विशेष रूप से, शिकायतकर्ता ने गाने की लिरिक्स पर आपत्ति जताई है- 'ओ जट्टा दे आ काके बल्लिये... जम्मेया नु गुरती च मिली अफीम है...' इसका मतलब है- 'हम जाटों के बेटे हैं जब हम पैदा हुए तो हमें पहला खाना अफीम के रूप में मिला.' 

शिकायतकर्ता के वकील गुरबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह गीत न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि सिख समुदाय की एक पवित्र परंपरा का मज़ाक उड़ाता है. उन्होंने कहा, 'गुरती देने की परंपरा बेहद भावनात्मक और सम्मान से जुड़ी हुई है. यह नवजात शिशु को पवित्रता और संस्कार देने का प्रतीक है. लेकिन गीत में इसे अफीम से जोड़कर पेश किया गया, जिससे ऐसा लगता है कि जाट परिवारों में पैदा होने वाले बच्चों को अफीम दी जाती है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है.' ढिल्लों ने आगे कहा कि वे गुरु रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. लुधियाना अदालत ने गुरु रंधावा को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 223 के तहत समन जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सिंगर को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश होना होगा. 

Full View

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी सवाल

इस शिकायत में सिर्फ गुरु रंधावा ही नहीं, बल्कि कई बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का भी नाम लिया गया है. इनमें एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब, अमेज़न म्यूजिक, इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई इंडिया, वार्नर म्यूजिक इंडिया और अन्य डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जहां यह गाना उपलब्ध है. गुरु रंधावा का विवाद सिर्फ ‘सिरा’ तक ही सीमित नहीं है. उनका हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना 'अज़ुल' भी विवादों में आ गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा एक फ़ोटोग्राफ़र की भूमिका में नजर आते हैं, जो एक ऑल-गर्ल्स स्कूल में जाकर लड़कियों की क्लास फोटोज़ क्लिक करता है. वीडियो के दृश्यों को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि इसमें स्कूली लड़कियों को यौन रूप से ऑब्जेक्टिफाई किया गया है और मासूम पलों को अश्लील तरीके से दिखाया गया है. 

सोशल मीडिया पर आलोचना 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यह आरोप लगाया कि इस गाने में लड़कियों की तुलना शराब ब्रांड्स से की गई है. एक मीडिया हाउस ने इस पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस सोनम कपूर का भी ध्यान गया. उन्होंने उस पोस्ट को 'लाइक' कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद विवाद और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. 

Similar News