The Family Man 3 Twitter Review: न सस्पेंस, न ड्रामा... फुस्स निकली मनोज बाजपेयी की सीरीज, फैंस को नहीं आया मज़ा
The Family Man 3 Twitter Review: आखिरकार मनोज बाजपेयी की द मोस्ट अवेटेड सीरीज का सीजन 3 रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं. एक्स पर लोगों के रिएक्शन्स के मुताबिक यह सीरीज अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही.;
The Family Man 3 Twitter Review: द फैमिली मैन 3 का इंतज़ार फैंस ने बड़े एक्साइटमेंट के साथ किया था, लेकिन रिलीज़ के बाद ट्विटर पर इसकी मिल रही रिएक्शन्स कुछ अलग ही कहानी बता रहे हैं. फैंस का मानना है कि मनोज बाजपेयी जैसे शानदार कलाकार की मौजूदगी के बावजूद कहानी अपनी पकड़ नहीं बना पाई.
इतने हाई-हाईप के बाद भी सीरीज ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ट्विटर पर लगातार रिव्यूज़ आ रहे हैं, जिनमें कई लोग सीजन 3 को “फुस्स” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मेकर्स से ऐसी कमजोर स्क्रिप्ट की उम्मीद नहीं थी.
नो सस्पेंस नो ड्रामा
यह सीज़न बिल्कुल बोरिंग साबित हुआ. न तो इसमें कोई सस्पेंस था, न ही कोई ड्रामा या थ्रिल, और एक्टिंग भी सिर्फ औसत ही लगी. सीज़न 3 पूरी तरह एक घिसा-पिटा सीक्वल लग रहा था, जिसकी स्टोरीलाइन लगभग जीरो थी. छह घंटे बिता दिए, लेकिन मनोरंजन का मज़ा कहीं नहीं आया और उम्मीदें पूरी तरह टूट गईं. अब शक है कि इस गड़बड़ के बावजूद निर्माता सीज़न 4 लाने का जोखिम उठा सकते हैं.
फिर छाए मनोज बाजपेयी
अभी-अभी #FamilyManSeason3 देखा और कहना पड़ेगा, सीरीज़ दमदार है. आखिर का ट्विस्ट उम्मीद से अलग था, लेकिन पूरी जर्नी शानदार रही. #RajandDK को एक बार फिर बेहतरीन क्रिएशन के लिए सलाम. वहीं #VijaySethupathi और #ManojBajpayee की स्क्रीन परफॉर्मेंस ने तो शो में नई जान ही भर दी.
पसंद आए जयदीप, लेकिन निमरत का नहीं चला जादू
एपिसोड 1 का स्पॉइलर-फ्री रिव्यू काफ़ी पॉजिटिव है. अब तक की कहानी दिलचस्प, ताज़ा और ध्यान खींचने वाली लगी, स्मार्ट और ड्राई ह्यूमर ने इसे सचमुच गोल्ड बना दिया है. अहलावत की एंट्री शो को और मजबूत करती है, हालांकि निमरत कौर का किरदार थोड़ा जबरदस्ती जोड़ा हुआ महसूस होता है. ओजी कलाकारों के अलावा बाकी एक्टिंग सिर्फ ठीक-ठाक रही. कुल मिलाकर, एपिसोड को 8/10 दिया जा सकता है.
बकवास एंडिंग
अभी-अभी फैमिली मैन सीज़न 3 पूरा देखा… और सच कहूं तो, इसकी एंडिंग ने निराश कर दिया. इतनी बड़ी बिल्ड-अप के बाद एक दमदार फिनाले की उम्मीद थी, लेकिन जो मिला, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इतने स्ट्रॉन्ग सेटअप के बाद ऐसा क्लोज़र बिल्कुल संतुष्ट नहीं करता.
पुराने सीजन को टक्कर देने में नाकामयाब
द फैमिली मैन सीज़न 3 देखने लायक जरूर है, और इसमें वो तमाम चीज़ें मौजूद हैं जो इस फ्रेंचाइज़ के फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं, धांसू परफॉर्मेंस, जबरदस्त एक्शन और परिवार के इमोशन से भरा ड्रामा. हालांकि, कहानी के लेवल पर यह सीज़न पहले दोनों पार्ट्स जितना मजेदार नहीं लगता. फिर भी, अगर आप इस सीरीज़ के पुराने दर्शक हैं, तो यह नया चैप्टर आपको एंटरटेन जरूर करेगा और अगर आप पहली बार ‘द फैमिली मैन’ देखने की सोच रहे हैं, तब भी यह सीज़न आपको बांधे रखेगा और एक अच्छा एक्सपीरियंस देगा.