Begin typing your search...

Dhurandhar Cast : मेजर मोहित शर्मा से चौधरी असलम खान और अजीत डोभाल तक; जानें किन रियल लोगों से इंस्पायर्ड हैं ये किरदार

ट्रेलर में रणवीर सिंह का किरदार बहुत खतरनाक मिशन पर पाकिस्तान के अंदर घुसता दिखता है. उनका लुक, दाढ़ी और अंदाज बिल्कुल वैसा ही है जैसा अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा का था.

Dhurandhar Cast : मेजर मोहित शर्मा से चौधरी असलम खान और अजीत डोभाल तक; जानें किन रियल लोगों से इंस्पायर्ड हैं ये किरदार
X
( Image Source:  X Handle )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Nov 2025 2:32 PM

आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फिल्म की टैगलाइन है- 'अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं से प्रेरित'. ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि इसमें जितने भी बड़े-बड़े किरदार हैं, वे असल जिंदगी के कुछ बहुत चर्चित और रहस्यमयी लोगों से प्रेरित हैं. भारत-पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अभियानों, खुफिया दुनिया और अंडरवर्ल्ड की कई सच्ची कहानियां इस फिल्म में एक साथ जोड़ी गई लगती हैं.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी. पहला पार्ट 5 दिसंबर को और दूसरा पार्ट साल 2026 में. फिल्म की कहानी लम्बी होने की वजह से मेकर्स को इसे दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला लेना पड़ा है. लेकिन ट्रेलर में दिखाए किरदार कई सारे असल लोगों से इंस्पायर्ड माने जा रहे है. तो आइये जानते है कि आखिर किन असल व्यक्तियों से किरदार को लिया गया है.

रणवीर सिंह – मेजर मोहित शर्मा

ट्रेलर में रणवीर सिंह का किरदार बहुत खतरनाक मिशन पर पाकिस्तान के अंदर घुसता दिखता है. उनका लुक, दाढ़ी और अंदाज बिल्कुल वैसा ही है जैसा अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा का था. मेजर साहब ने 'इफ्तिखार भट्ट' नाम से हिजबुल मुजाहिदीन के बीच घुसपैठ की थी. साल 2009 में कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) में एक बहुत बड़ा आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन चलाया और कई खतरनाक आतंकियों को मार गिराया. इसी लड़ाई में वह शहीद हो गए उनकी बहादुरी की कहानी आज भी हर कोई सुनाता है. माना जा रहा है कि रणवीर का किरदार इन्हीं महान सैनिक की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहा है.

X : @Naveenkmeera

X : @Naveenkmeera

अर्जुन रामपाल- इलियास कश्मीरी

ट्रेलर की शुरुआत ही एक खौफनाक टॉर्चर सीन से होती है जिसमें अर्जुन रामपाल बहुत ठंडे दिमाग से क्रूरता दिखाते हैं. उनका किरदार पाकिस्तानी आतंकवादी इलियास कश्मीरी से मिलता-जुलता है. इलियास कश्मीरी को लोग “नया ओसामा बिन लादेन” कहते थे. 26/11 मुंबई हमले सहित भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में उसका हाथ बताया जाता है. वह अल-कायदा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़ा था. साल 2011 में अमेरिका के ड्रोन हमले में उसकी मौत हो गई थी.

आर. माधवन – अजीत डोभाल

माधवन गंजा लुक, चश्मा और शांत पर बहुत दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका किरदार भारत के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और देश के सबसे बड़े जासूस माने जाने वाले अजीत डोभाल सर से प्रेरित है. डोभाल साहब ने पाकिस्तान में हिंदू बनकर सालों जासूसी की, कंधार विमान अपहरण मामले में बातचीत की, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. ट्रेलर में माधवन का वह डायलॉग 'दुश्मन के घर में घुसकर मारना ही पड़ता है' बिल्कुल अजीत डोभाल के असली विचारों जैसा लगता है.

अक्षय खन्ना – रहमान डकैत से प्रेरित

अक्षय खन्ना एक शरीफ दिखने वाले लेकिन बहुत खतरनाक गैंगस्टर-पॉलिटिशियन का रोल कर रहे हैं. उनका किरदार कराची के मशहूर अपराधी सरदार अब्दुल रहमान बलूच उर्फ रहमान डकैत से मिलता है. ड्रग तस्करी की दुनिया से उठकर उसने अपना पूरा साम्राज्य खड़ा किया और बाद में 'पीपुल्स अमन कमेटी' नाम की अपनी राजनीतिक पार्टी भी बना ली. साल 2009 में एक पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी. बहुत से लोग मानते हैं कि उस एनकाउंटर के पीछे राजनीतिक लोगों का हाथ था.

संजय दत्त – चौधरी असलम खान

संजू बाबा एक ईमानदार और निडर पाकिस्तानी पुलिस अफसर बने हैं. यह रोल असल जिंदगी के मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम खान से लिया गया है. चौधरी असलम ने कराची में रहमान डकैत जैसे बड़े-बड़े माफिया और आतंकियों का सफाया किया था. उन पर कई बार हमले हुए, लेकिन वह बचते रहे. आखिरकार 2014 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कार बम से उनकी हत्या कर दी.

5 दिसंबर 2025 को होगी रिलीज

फिल्म में इन सब सच्ची कहानियों को मिलाकर एक बहुत बड़ा और रोमांचक ड्रामा बनाया गया है. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह साल की सबसे धमाकेदार और चर्चित फिल्मों में से एक होगी. आप भी ट्रेलर देखकर बताइए कि आपको सबसे ज्यादा किस किरदार का इंतजार है.'

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख