काली साड़ी और व्हाइट ब्लाउज में Kajal Kumari का लुक देख फैंस के उड़े होश, कहा-हसीना हो पसीना हो.. देखें वायरल VIDEO
हाल ही में वायरल एमएमएस कांड के बाद काजल कुमारी रातोंरात चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, एक्ट्रेस का वीडियो फेक था. वहीं, अब काजल ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह ब्लैक साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस लुक में उन्हें देख फैंस दंग रह गए हैं.
काजल कुमारी MMS वायरल गर्ल एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं, और इस बार वजह है उनका दिलकश देसी लुक. काली साड़ी और सफेद ब्लाउज में उनका नया वीडियो इंटरनेट पर बिजली की तरह फैल रहा है. काजल के इस ट्रेडिशनल अवतार ने न सिर्फ फैन्स को चौंकाया है.
बल्कि लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनकी खूबसूरती की खुलकर तारीफ भी की. वीडियो में उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस देखकर यूजर्स ने लिखा- “हसीना हो, पसीना हो!”
काली साड़ी में काजल कुमारी का वीडियो
हाल ही में काजल कुमारी ने ट्रांजिशन वीडियो डाला है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म रॉडी राठौर के गाने 'चिंता ता चिता चिता' पर अपना अनोखा अंदाज दिखाया. जहां पहले वह कुर्ती और पजामा पहने दिखी, वहीं इसके बाद काजल ब्लैक साड़ी में उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 151 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
नागिन वाला डांस
इस वीडियो में काजल कुमारी हसीना हो पसीना में तू तो नागिन वाला डांस गाने पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं. उनके एक-एक एक्सप्रेशन ने लोगों को दीवाना बना दिया है. इस वीडियो पर भी मिलियन्स में व्यूज आए हैं. वहीं, 50 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
जल्द ही होगा गाना रिलीज
MMS विवाद के बाद सुर्खियों में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी ‘जान तू डरिह जन’ गाने में नजर आएंगी. इस गाने का पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इतना ही नहीं, काजल इस गाने को खुद गाएंगी. इससे जुड़ी एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें वह स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही थी.





