Thama का टीज़र लाया खौफ़ और रोमांस का तड़का! पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी रश्मिका-आयुष्मान की जोड़ी
टीज़र के साथ लिखा गया कैप्शन भी बेहद असरदार है डर कभी इतना शक्तिशाली नहीं रहा, और प्यार कभी इतना खूनी नहीं रहा! इस दिवाली, तैयार हो जाइए मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी के लिए.';
रहस्यमयी पोस्टर्स से दर्शकों में एक्सइटमेंट जगाने के बाद मैडॉक फिल्म्स ने आखिरकार अपनी मचअवेटेड फिल्म 'थामा' का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया. इस फिल्म को एक अनोखी 'खूनी प्रेम कहानी' के तौर पर पेश किया जा रहा है. टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है और लोग फिल्म की रहस्यमयी और अंधेरी दुनिया को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
टीज़र की शुरुआत होती है आयुष्मान खुराना की आवाज़ से. वह पूछते हैं- क्या तुम मेरे बिना 100 साल तक रह पाओगी? इस पर रश्मिका मंदाना की आवाज़ आती है- एक पल के लिए भी नहीं.' दोनों किरदारों की आंखों में प्यार और अपनापन साफ झलकता है. लेकिन जैसे ही माहौल बदलता है, कहानी अचानक रोमांचक और डरावनी हो जाती है. रश्मिका के किरदार को दर्द और गुस्से से चीखते हुए दिखाया गया है, जबकि पर्दे पर एक खतरनाक खलनायक की एंट्री होती है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनें खूंखार विलेन
टीज़र में कई और खास चेहरे भी दिखाई देते हैं। परेश रावल और फैज़ल मलिक अपने अहम किरदारों में नज़र आते हैं, जबकि मलाइका अरोड़ा एक खास डांस नंबर के जरिए फिल्म का ग्लैमर बढ़ाती हैं. जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, कहानी और पेचीदा हो जाती है. आयुष्मान और रश्मिका के किरदार अपने प्यार को बचाने के लिए हर मुश्किल से लड़ते दिखाई देते हैं और ठीक उसी वक्त स्क्रीन पर धमाकेदार अंदाज़ में आते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, जो फिल्म में एक खूंखार विलेन के रूप में नजर आएंगे.
इस दिवाली तैयार हो जाइए
टीज़र के साथ लिखा गया कैप्शन भी बेहद असरदार है डर कभी इतना शक्तिशाली नहीं रहा, और प्यार कभी इतना खूनी नहीं रहा! इस दिवाली, तैयार हो जाइए मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी के लिए.' फैंस ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा, 'नवाज़ुद्दीन को विलेन वैम्पायर के रूप में देखने का इंतज़ार नहीं हो रहा.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'आयुष्मान इस जॉनर के लिए परफेक्ट लग रहे हैं, यह दिवाली धमाकेदार होगी.' कई फैन्स ने तो इसे पहले से ही ‘साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर’ कह दिया है.
मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी किस्त
फिल्म में किरदारों के नाम भी काफी दिलचस्प हैं आयुष्मान खुराना: आलोक- इंसानियत की आखिरी उम्मीद, रश्मिका मंदाना: ताड़का – रोशनी की पहली किरण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी: यक्षसन- अंधेरे का बादशाह. यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी किस्त है. इसकी शुरुआत 2018 में सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' से हुई थी. उसके बाद 2022 में 'भेड़िया', फिर 2024 में 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' रिलीज़ हुईं. अब ‘थामा’ इस यूनिवर्स में एक नई और रोमांचक कहानी जोड़ने जा रही है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. यह फिल्म 2025 की दिवाली पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.